OnePlus 13 goes on sale in India: OnePlus का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने 7 जनवरी को आयोजित अपने विंटर लॉन्च इवेंट में इस धाकड़ स्मार्टफोन सीरीज को पेश किया था। यह हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित है।

इस फोन के कैमरा सिस्टम को स्वीडिश ऑप्टिक्स ब्रांड Hasselblad के साथ मिलकर विकसित किया गया। साथ ही फोन में Android 15 आधारित Oxygen OS 15 यूज़र इंटरफेस है, जिसमें कई AI-सपोर्टेड इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी टूल्स मिलते हैं।

OnePlus 13: कीमत
12GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹69,999
16GB RAM + 512GB स्टोरेज: ₹76,999
24GB RAM + 1TB स्टोरेज: ₹84,999
कलर ऑप्शन: Midnight Ocean, Black Eclipse, Arctic Dawn

ये भी पढ़े-ः Xiaomi Pad 7: Nano Texture डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 3 चिप के साथ भारत में लॉन्च, कीमत ₹27,999 से शुरू

OnePlus 13: उपलब्धता
न्यूली लॉन्च OnePlus 13 अब भारतीय बाजार में वनप्लस इंडिया ऑफिशियल वेबसाइट, OnePlus Store App, और e-commerce प्लेटफॉर्म Amazon India पर खरीद के लिए उपलब्ध है। साथ ही, जो ग्राहक इस फोन को ऑफलाइन स्टोर खरीदना चाहते हैं, तो उनके लिए OnePlus Experience Stores, Reliance Digital, Croma, Vijay Sales, Bajaj Electronics और अन्य रिटेलर स्टोर्स उपलब्ध है।

OnePlus 13: ऑफ़र और डील्स 
विशेष लॉन्चिंग के तहत, ग्राहक ICICI बैंक कार्ड से OnePlus 13 खरीदने पर ₹5,000 का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, मौजूदा OnePlus यूजर्स अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर OnePlus 13 पर ₹7,000 तक का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही, 24 महीने तक बिना ब्याज वाले EMI प्लान्स भी उपलब्ध हैं।

180 दिन का फोन रिप्लेसमेंट प्लान
OnePlus 13 सीरीज़ के लिए कंपनी 180 दिन की एक रिप्लेसमेंट वारंटी प्रदान कर रही है: 

  • 13 फरवरी से पहले की गई खरीदारी पर: हार्डवेयर समस्याओं के लिए पहले 180 दिनों में एक बार मुफ्त डिवाइस रिप्लेसमेंट मिलेगा।
  • 13 फरवरी के बाद: यह रिप्लेसमेंट सर्विस एक पेड प्रोटेक्शन प्लान के रूप में उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत ₹2,599 OnePlus 13 और ₹2,299 OnePlus 13R के लिए होगी। यह प्लान रिप्लेसमेंट सर्विस को अतिरिक्त तीन महीने तक बढ़ाता है।

ये भी पढ़े-ः Redmi का 200MP कैमरा फोन हुआ सस्ता: 11 हजार की भारी बचत के साथ अभी करें ऑर्डर, देखें शानदार डील

OnePlus 13: क्या नया है? 
OnePlus 13 फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm के नए Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जिसमें पर्याप्त स्टोरेज के लिए 24GB RAM और 1TB स्टोरेज तक की कॉन्फ़िगरेशन उपलब्ध हैं। साथ ही फोन को ऑवर हीटिंग से बचाने के लिए इसमें बेहतर कूलिंग के लिए  Dual Cryo-Velocity वाष्प कक्ष (vapor chambers) हैं। इस स्मार्टफोन में पहली बार 6000mAh Silicon NanoStack बैटरी दी गई है, जो बड़ी क्षमता के बावजूद एक पतला प्रोफाइल बनाए रखता है।

कैमरा सिस्टम:
OnePlus 13 में Hasselblad के साथ मिलकर विकसित किया गया ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony LYT-808 मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP 3X टेलीफोटो लेंस है। कैमरा सिस्टम में Clear Burst और Action Mode शामिल है, जो तेज़ी से चलने वाले विषयों को कैप्चर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

OnePlus 13 स्पेसिफिकेशन:

  • डिस्प्ले: 6.82 इंच का क्वाड-करव्ड AMOLED, 3168x1440 रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision HDR
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite
  • RAM: 24GB LPDDR5X तक
  • स्टोरेज: 1TB UFS 4.0 तक
  • रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी (Sony LYT 808) OIS के साथ, 50MP अल्ट्रा-वाइड, 50MP टेलीफोटो (3X ज़ूम, OIS)
  • फ्रंट कैमरा: 32MP
  • बैटरी: 6000mAh
  • चार्जिंग: 100W वायर्ड, 50W वायरलेस
  • प्रोटेक्शन: IP68, IP69