Logo
OnePlus 13 चीन में 31 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। इस फोन में 6000mAh की कार्बन-सिलिकॉन बैटरी के साथ कई अन्य एडवांस फीचर्स होंगे।

OnePlus 13 Launch Date: वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13 को चीन में 31 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला है। इससे पहले कंपनी ने इस आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है। इस फोन में एक बड़ी 6000mAh की कार्बन-सिलिकॉन बैटरी होगी, जो इसे OnePlus 12 की 5400mAh बैटरी से कहीं अधिक पावरफुल बनाती है। अगर आफ भी इस पावरफुल डिवाइस के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आइए इसके स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं।

100W फास्ट चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा
OnePlus 13 में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर मौजूद हैं। साथ ही इस बार इसमें मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी जोड़ी गई है। कंपनी ने 120W ड्यूल-पोर्ट GaN चार्जर भी लॉन्च किया है, जिससे OnePlus 13 को मात्र 36 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकेगा।

इसमें 100W UFCS फ्यूज़न फास्ट चार्जिंग प्रोटोकॉल है, जिससे अन्य थर्ड-पार्टी एडेप्टर्स का उपयोग कर फास्ट चार्जिंग की जा सकेगी। SUPERVOOC S चिप की वजह से फोन 99.5% डिस्चार्ज एफिशिएंसी देता है, जिससे यह बैटरी परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता है।

मैग्नेटिक पावर बैंक
OnePlus ने अपने मैग्नेटिक प्रोटेक्टिव केसेस और चार्जर की पूरी लाइन-अप का खुलासा किया है, जिसमें 5000mAh का कॉम्पैक्ट मैग्नेटिक पावर बैंक भी शामिल है। इसे Android और Apple दोनों डिवाइसों के साथ उपयोग किया जा सकता है। साथ ही, कंपनी ने अपने पावर बैंक और चार्जर के साथ सैंडस्टोन और वुडन केसेस भी उपलब्ध कराए हैं।

अन्य फीचर्स
OnePlus 13 में मल्टी-फंक्शन इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन NFC, और USB 3.2 Gen1 का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा, यह अपग्रेडेड अल्ट्रा-लीनियर स्टीरियो स्पीकर्स और AI नॉइस रिडक्शन के साथ आता है, जिससे कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सकता है। इसमें 400 मीटर की दूरी तक स्मार्ट ब्लूटूथ कवरेज है।

एडवांस कनेक्टिविटी
इस आगामी स्मार्टफोन में 13 सराउंड एंटेना के साथ 360° कवरेज है। यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री का पहला तीन-स्टेज स्विच फ्यूजन एंटेना भी लाता है और इसमें एक्सक्लूसिव गेमिंग एंटेना का सपोर्ट है, जिससे गेमिंग अनुभव को और भी शानदार बनाया जा सकेगा।

5379487