OnePlus 13 Launch Date: OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13 के ग्लोबल लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। यह फोन जनवरी 2025 में लॉन्च होगा। इससे पहले यह फोन अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था। जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी पेश किए जानें की उम्मीद है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस फोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं।

OnePlus की खासियतें
कंपनी ने ‘A11 Eyes Ahead’ टैगलाइन के साथ इस लॉन्च को अपने 11वें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनाया है। इस खास मौके पर OnePlus 13 को Midnight Ocean, Black Eclipse और Arctic Dawn कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा। OnePlus 13 का Midnight Ocean कलर स्मार्टफोन इंडस्ट्री में पहली बार माइक्रोफाइबर वेगन लेदर के साथ आएगा। कंपनी के अनुसार, यह लेदर एक शानदार और प्रीमियम फील देने के साथ-साथ स्क्रैच और स्कफ रेसिस्टेंट भी है।

IP68 + IP69 रेटिंग
यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखता है। अपने 11वें एनिवर्सरी के मौके पर OnePlus ने ‘Board the OnePlus 13 Train and Win Big’ नामक एक कॉन्टेस्ट भी शुरू किया है। इसमें भाग लेकर यूजर्स OnePlus के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, नए ऑडियो प्रोडक्ट्स और ब्रांड कलेक्टिबल टॉय जीत सकते हैं।

यह भी पढ़ें:100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ HONOR 300 फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

लॉन्च की तारीख
OnePlus 13 का ग्लोबल लॉन्च जनवरी 2025 में होगा। भारत में इसकी उपलब्धता और कीमत से जुड़ी जानकारी लॉन्च के करीब साझा की जाएगी।