OnePlus 13 Launch Date: वनप्लस अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Amazon India पर इसका लैंडिंग पेज लाइव हो चुका है, जिसमें इसके खास फीचर्स और सेल शुरू होने से जुड़ी जानकारी दी गई है। भारतीय वेरिएंट में यह स्मार्टफोन Android 15 आधारित OxygenOS 15 पर चलेगा, जो यूजर्स को फास्ट और स्मूद अनुभव देगा। इसके साथ ही इसमें AI Detail Boost, AI Unblur, और AI Reflection Eraser जैसे एडवांस फीचर्स भी होंगे।
OnePlus 13 की भारत में इस दिन शुरू होगी सेल
OnePlus 13 की शुरुआती सेल Amazon India पर 18 दिसंबर को शाम 6:30 बजे शुरू होगी। ग्राहक मात्र 11 रुपए देकर इस सेल में शामिल हो सकते हैं। OnePlus ने इसे एक प्रीमियम स्मार्टफोन के रूप में पेश करेगा, जिसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 6.82-इंच का 2K+ LTPO AMOLED डिस्प्ले, और 6000mAh बैटरी जैसी विशेषताएं शामिल हैं।
OnePlus 13 का डिजाइन
इस फोन के डिजाइन और स्टोरेज ऑप्शन्स की बात करें, तो यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा: Black Eclipse, Midnight Ocean, और Arctic Dawn। यह 12GB/256GB और 16GB/512GB वेरिएंट्स में आएगा। इसके अतिरिक्त, फोन में SUPERVOOC चार्जिंग, Wallpaper Wonderland, और OneTake वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर जैसे उपयोगी फीचर्स भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: Realme Neo7 का Starship Edition जल्द होगा लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स का खुलासा
ऐसा होगा कैमरा सेटअप
OnePlus 13 में कैमरा क्वालिटी भी शानदार होगी। इसके रियर में 50MP का मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। वहीं, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स इसे और खास बनाते हैं। जनवरी 2025 की शुरुआत में इसके भारतीय बाजार में लॉन्च होने की संभावना है।