OnePlus 13 launched soon: वनप्लस इस समय अपने यूजर्स के लिए वनप्लस ऐस 5 सीरीज़ पर कथित तौर पर काम कर रहा है, जिसे ब्रांड नवंबर में लॉन्च करेगा। इस बीच खबर है कि ब्रांड इस फोन के अलावा OnePlus 13 को भी पेश करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट द्वारा संचालित वनप्लस का पहला फोन होगा, जिसे कंपनी अक्टूबर में पेश कर सकती हैं। अब विश्वसनीय टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वनप्लस 13 के मुख्य कैमरा, बैटरी साइज़ और चार्जिंग क्षमताओं का खुलासा करते हुए एक वीबो पोस्ट साझा किया है।
वनप्लस 13 के मुख्य स्पेक्स लीक
DCS के अनुसार, वनप्लस 13 में f/1.6 अपर्चर वाला LYT-808 कैमरा सेंसर होगा। यह वनप्लस 12 में पाया जाने वाला वही 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं पिछले लीक के अनुसार, रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा भी शामिल होगा।
नवीनतम लीक से संकेत मिलता है कि वनप्लस 13 में वनप्लस 12 की तुलना में बैटरी कैपेसिटी में महत्वपूर्ण अपग्रेड देखने को मिलेगा, जिसमें 5,400mAh की बैटरी है। लीक के अनुसार, वनप्लस 13 OP12 की तरह 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
ये भी पढ़ेः- Honor Magic 7 Pro: 200MP कैमरा वाले फोन की नवंबर में होगी एंट्री; लॉन्च से पहले लीक हुई पूरी डिटेल
इसके अतिरिक्त, यह बताया गया है कि वनप्लस 13 O916T हैप्टिक मोटर से लैस होगा, जो वनप्लस 12 में इस्तेमाल की गई वाइब्रेटर मोटर है। पिछले लीक के अनुसार, OP13 में 6.8-इंच 8T LTPO OLED पैनल होगा जो चारों तरफ माइक्रो-कर्वचर डिज़ाइन होगा। यह 1440 x 3168 पिक्सल का 2K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और एक अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर प्रदान करेगा। डिवाइस IP68/69-रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस भी प्रदान करेगा। उम्मीद है कि यह ColorOS 15-आधारित Android 14 के साथ प्रीलोडेड आएगा।
ये भी पढ़ेः- TCL लाया 50-इंच का धांसू स्मार्ट टीवी: शानदार साउंड के साथ मिलेगा वॉयस असिस्टेंट फीचर; देखें कीमत
फ़िलहाल, OnePlus 13 के वैश्विक लॉन्च के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। संभावना है कि यह जनवरी में चीन के बाहर के बाज़ारों में Snapdragon 8 Gen 3-संचालित OnePlus 13R के साथ लॉन्च हो सकता है।