OnePlus 13R Launch in india: OnePlus ने भारत में आधिकारिक रूप से OnePlus 13R लॉन्च किया है, जो आकर्षक कीमत में प्रीमियम फीचर्स प्रदान करता है। यह OnePlus 13 के मुकाबले एक अधिक किफायती विकल्प के रूप में पेश किया गया है, और इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 6000mAh बैटरी और शानदार डिज़ाइन जैसे फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स हैं। यहां फोन की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। 

OnePlus 13R की कीमत और उपलब्धता:
नए वनप्लस 13आर को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इन दोनों वेरिएंट की कीमतें इस प्रकार हैं-  
12GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹42,999
16GB RAM + 512GB स्टोरेज: ₹49,999
कलर ऑप्शन: Astral Trail, Nebula Noir

OnePlus 13R की ऑफिशयलि बिक्री 13 जनवरी 2025 से Amazon, OnePlus इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी।

ये भी पढ़ेः- OnePlus 13 का Mini वर्जन जल्द होगा लॉन्च: LTPO स्क्रीन और 50MP कैमरा से होगा लैस, देखें डिटेल्स

OnePlus 13R के मुख्य स्पेसिफिकेशंस:

डिस्प्ले: नए फोन में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस है। मजबूती के फोन  Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन से प्रोटेक्टेड होने के साथ-साथ IP65 रेटिंग से सर्टिफाइड है। 

चिपसेट और स्टोरेज: OnePlus 13R फोन नए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 16GB RAM तक और 512GB की ऑनबोर्ड इंटरनल स्टोरेज मिलती है। 

कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के मामले में आपको ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलता है। इसमें 50MP Sony LYT-700 मेन सेंसर (प्राइमरी), 50MP टेलीफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल जूम के साथ और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस उपलब्ध है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के फोन में 16MP फ्रंट कैमरा है। 

ये भी पढ़ेः- Amazon Republic Day 2025: 13 जनवरी को धमाकेदार सेल का आगाज, पाएं TV, लैपटॉप और स्मार्टफोन पर भारी छूट

बैटरी: इस पूरे फोन को 6000mAh बैटरी पावर देती है, जो 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

सॉफ़्टवेयर: यह लेटेस्ट फोन OxygenOS 15, जो Android 15 पर आधारित है, जो चार साल के मेजर अपडेट्स और छह साल की सिक्योरिटी पैचेस के साथ आता है। 

AI फीचर्स: AI Unblur, AI Reflection Eraser, AI Intelligent Search, जो उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाते हैं।

OnePlus 13R फ्लैगशिप किलर के रूप में उभरता है, जो प्रीमियम प्रदर्शन और शानदार फीचर्स को किफायती कीमत में पेश करता है। यह उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो नवीनतम तकनीक चाहते हैं, लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते।