OnePlus 13R Launch Date: इस सप्ताह की शुरुआत में, OnePlus ने 7 जनवरी को OnePlus 13 सीरीज के स्मार्टफोन के वैश्विक और भारत में लॉन्च होने की पुष्टि की। आज यानी बुधवार (18 दिसंबर) को कंपनी ने पुष्टि की है कि वह OnePlus 13R स्मार्टफोन को भी OnePlus 13 Series के साथ में लॉन्च करेगी। इसका मतलब है कि यह डिवाइस अगले साल 7 जनवरी को भारतीय बाजार में दस्तक देगा।
OnePlus 13R में पावरफुल बैटरी
कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जबकि पुराने मॉडल- OnePlus 12R में 5500mAh की बैटरीदी गई थी। यह भी पता चला है कि फोन नेबुला नोयर और एस्ट्रल ट्रेल कलर्स ऑप्शन में आएगा, जो मदर नेचर से प्रेरित है।
कंपनी ने कहा कि OnePlus 13R एक स्लीम डिजाइन के साथ आएगा, जो गोल्डन रेशियो का अनुसरण करता है। फोन में आगे और पीछे गोरिल्ला ग्लास 7i और एक एल्युमिनियम फ्रेम होगा। इसमें 8mm पतली बॉडी और स्टार ट्रेल्स की याद दिलाने वाला फिनिश होगा।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 Series दमदार फीचर्स के साथ इस दिन होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
OnePlus 13 Series के दोनों डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम से लैस हैं। पहले की अफवाहों में 50MP टेलीफोटो कैमरा होने का पता चला था। हालांकि, कंपनी की ओर से इस फोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
OnePlus 13 Series: यहां देख पाएंगे लॉन्च इवेंट
7 जनवरी को वनप्लस 13 सीरीज का लॉन्च इवेंट सुबह 10:30 बजे EST (4:30 PM CET / 9PM IST) से शुरू होगा। लॉन्च इवेंट को दर्शक कंपनी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। हमेशा की तरह, फोन को वनप्लस इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर के अलावा Amazon.in पर बेचा जाएगा।