OnePlus 13T launch: वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13T को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ टॉप-ऑफ-द-लाइन स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करता है। 6.32 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले वाले इस डिवाइस में 120Hz LTPO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर पावर एफिशिएंसी देता है। फोन का वजन महज 185 ग्राम है और इसमें प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी दी गई है। आइए इसकी कीमत और अन्य खासियतों के बारे में जानते हैं।
OnePlus 13T में पावरफुल प्रोसेसर
वनप्लस 13T में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जो 3 मिलियन से अधिक का AnTuTu स्कोर हासिल किया है। फोन में 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज तक का विकल्प मिलता है। गेमिंग के लिए फोन में 4400mm² का वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो लंबे समय तक गेमिंग के दौरान भी डिवाइस को गर्म होने से बचाता है।
कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो OnePlus 13T में 50MP का प्राइमरी सेंसर (Sony IMX906) और 50MP का 2x ऑप्टिकल टेलीफोटो लेंस है। इसमें 6260mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। OnePlus का दावा है कि यह बैटरी लंबे समय तक चलती है और इसकी एनर्जी डेंसिटी 851Wh/L है।
OnePlus 13T की कीमत और उपलब्धता
OnePlus 13T तीन कलर वेरिएंट्स - मॉर्निंग मिस्ट ग्रे, हार्ट-पाउंडिंग पिंक और क्लाउडी इंक ब्लैक में उपलब्ध है। बेस मॉडल (12GB+256GB) की कीमत 3,399 युआन (लगभग ₹39,805) से शुरू होती है, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट (16GB+1TB) 4,499 युआन (लगभग ₹52,690) में उपलब्ध होगा। फोन 30 अप्रैल से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा, हालांकि भारत में लॉन्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।