OnePlus 13T: गूगल Pixel 9a जैसे कैमरा डिजाइन और 80W चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च, 3C डेटाबेस हुआ लिस्ट

OnePlus 13T: OnePlus नए 13T को जल्द ही चीनी मार्केट में उतारने की तैयारी में है। इस आगामी फोन में Snapdragon 8 Elite द्वारा संचालित प्रोसेसर होगा।;

Update: 2025-03-23 10:05 GMT
OnePlus 13T Launched soon with Snapdragon 8 Elite chip and 80W charger, spotted on 3C database
OnePlus 13T: गूगल Pixel 9a जैसे कैमरा डिजाइन और 80W चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च, 3C डेटाबेस हुआ लिस्ट।
  • whatsapp icon

OnePlus 13T: OnePlus जल्द ही अपने धमाकेदार स्मार्टफोन्स के साथ टेक बाजार में गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है। खबरे हैं कि कंपनी अपना धाकड़ फोन OnePlus 13T को जल्द ही चीनी मार्केट में उतारने की तैयारी में है। हाल ही में इस हैंडसेट को मॉडल नंबर PKX110 के साथ चीन के 3C सर्टिफिकेशन के डेटाबेस में देखा गया है।

टिपस्टर Digital Chat Station के अनुसार, यह फ़ोन आगामी OnePlus 13T है। इस आगामी फोन में Snapdragon 8 Elite द्वारा संचालित प्रोसेसर होगा, जो एक कॉम्पैक्ट फ़ोन के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है।

OnePlus 13T: 3C सर्टिफिकेशन 
वनप्लस के इस आगामी फोन को चीनी  3C डेटाबेस में मॉडल नंबर PKX110 के साथ देखा गया है। सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि डिवाइस 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। हालांकि इसमें किसी अन्य स्पेसिफिकेशन का उल्लेख नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े-ः iQOO का जलवा: धाकड़ Z10 5G के साथ Z10 Turbo एडिशन भी करेगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh बैटरी  

OnePlus 13T के स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो OnePlus 13T हैंडसेट 6.31-इंच LTPO OLED पैनल के साथ आएगा। इसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और शॉर्ट-फोकस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। बिल्ड के मामले में, डिवाइस में मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक होगा।

डिवाइस के बैक पर गोल कैमरा मॉड्यूल में OIS सपोर्ट वाला 50MP का मेन कैमरा और 2x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल होने की उम्मीद है। हुड के तहत, डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप और 6,000mAh की बैटरी शामिल होने की उम्मीद है, जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

OnePlus 13T एक्सपेक्टेड प्राइस 
रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि OnePlus 13T सबसे किफ़ायती Snapdragon 8 Elite फ़ोन के रूप में लॉन्च हो सकता है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस 3,099 युआन (~$430) की कीमत वाले Realme GT 7 Pro Arching Edition से सस्ता हो सकता है, जो वर्तमान में सबसे सस्ते Snapdragon 8 Elite फ़ोन का खिताब रखता है।

Similar News