OnePlus Ace 3 Pro: वनप्सल इन दिनों अपने स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 Pro’s को लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वनप्लस जुलाई में चीन में वनप्लस ऐस 3 प्रो को पेश कर सकता है। अब तक, सामने आई रिपोर्ट्स में डिवाइस के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो चुका है। हालाँकि, टिपस्टर एक्सपीरियंस मोर के एक नए लीक ने डिवाइस के कॉन्फ़िगरेशन का खुलासा किया है। इससे पता चलता है कि कंपनी इस फोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट में पेश करेगी। यहां हम आपको फोन के स्पेसीफिकेशन के बारें में डिटेल से बता रहे हैं। 

OnePlus Ace 3 Pro’s कॉन्फिगरेशन (संभावित)
टिपस्टर के अनुसार, वनप्लस ऐस 3 प्रो 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और 24 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज जैसे ऑप्शनों में उपलब्ध होगा। लीक में यह भी कहा गया है कि एक कलेक्टर एडिशन भी होगा, जो सिरेमिक व्हाइट शेड में उपलब्ध होगा। यह स्पेशल एडिशन दो विकल्पों में आएगा, जैसे 16GB+512GB और 24GB+1TB है।

रेगुलर वनप्लस ऐस 3 प्रो के ग्रीन और ब्लैक ऑप्शन में आने की उम्मीद है। ग्रीन मॉडल में वीगन लेदर फिनिश होने की उम्मीद है, जबकि ब्लैक एडिशन में पीछे की तरफ मैट ग्लास हो सकता है।

कीमत की बात करें तो ऐस 3 प्रो के बेस मॉडल की कीमत 2,999 युआन ( लगभग 34,462 रुपए) हो सकती है, जबकि सबसे टॉप मॉडल की कीमत 4,000 युआन ( लगभग 46,000 रुपए) से ज़्यादा हो सकती है।

OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस ऐस 3 प्रो में 6.78-इंच कर्व्ड-एज OLED पैनल होगा जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। हुड के तहत, डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज और 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6,100mAh की बैटरी होगी। इसमें आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा और पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल (सोनी LYT-800) + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा यूनिट होगा।

ये भी पढे़ः- Instagram Viral Tips: बिन्नू रानी की तरह वायरल हो जाएगी आपकी भी इंस्टाग्राम रील, बस फॉलो करने होंगे ये 4 आसान ट्रिक्स