OnePlus Ace 5 Pro Launch Date: OnePlus ने दिसंबर में Ace 5 सीरीज को चीन में लॉन्च करने की पुष्टि की है। जहां Ace 5 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, वहीं Ace 5 Pro में और भी पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा। हाल ही में Ace 5 (मॉडल नंबर PKG110) और Ace 5 Pro (मॉडल नंबर PKR110) ने 3C सर्टिफिकेशन हासिल किया।

मिलेंगे ये खास फीचर्स
सर्टिफिकेशन के अनुसार, OnePlus Ace 5 Pro में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जो इसे शानदार बैटरी परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। इसके अलावा, इस डिवाइस में लगभग 6,000mAh बैटरी होने की उम्मीद है, जो लंबे समय तक बैटरी बैकअप प्रदान करेगी। इस फोन में 6.82-इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। साथ ही, इसमें अंडर-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। डिवाइस में मेटल फ्रेम और सेरामिक बॉडी होगी, जिससे इसका लुक और प्रीमियम बनता है।

कैमरे की बात करें तो OnePlus Ace 5 Pro में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ)
अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP Samsung JN1 टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। Ace 5 Pro का टॉप वेरिएंट 24GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह फोन ColorOS 15 पर आधारित Android 15 पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13R की लॉन्चिंग जल्द, स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा

OnePlus Ace 5 Pro की कीमत और उपलब्धता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ace 5 Pro को सबसे सस्ते Snapdragon 8 Elite फोन के रूप में पेश किया जा सकता है। वर्तमान में, Realme GT 7 Pro और Redmi K80 Pro चीनी बाजार में इस चिपसेट वाले सबसे किफायती फोन हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 3,699 युआन (लगभग 42,000 रुपए) है। अनुमान है कि OnePlus Ace 5 Pro को इनसे 100 युआन कम कीमत पर पेश किया जा सकता है।