Logo
OnePlus जल्द ही Ace 5 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले OnePlus Ace 5 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए।

OnePlus Ace 5 Launch Date: वनप्लस जल्द ही इस महीने चीन में Ace 5 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में दो मॉडल- Ace 5 और Ace 5 Pro शामिल होंगे। Ace 5 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट और Ace 5 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट मिलने की संभावना है। लीक में Ace 5 के लगभग सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं। तो आइए जानते हैं।

OnePlus Ace 5 के संभावित स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) के अनुसार, वनप्लस Ace 5 में 6.78-इंच BOE X2 8T LTPO पैनल होगा, जो फ्लैट डिजाइन और चारों तरफ बेहद पतले बेजल्स के साथ आएगा। इस स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है।

फोन ​​​​​​​में 3.3GHz की स्पीड पर काम करने वाला स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की संभावना है, जो शानदार गेमिंग अनुभव प्रदान करेगा। इसमें 6,285mAh की रेटेड बैटरी और 6,415mAh की टिपिकल बैटरी क्षमता दी जा सकती है। यह 80W की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

डिजाइन की बात करें तो, Ace 5 में क्रिस्टल शील्ड ग्लास, राइट-एंगल मेटल फ्रेम और ग्रीन सिरेमिक बॉडी होगी। इसके साथ अलर्ट स्लाइडर का भी फीचर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Lava Blaze Duo 5G डुअल डिस्प्ले के साथ 16 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

कैमरा और अन्य फीचर्स
Ace 5 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर काम करेगा। इसके हाई वेरिएंट में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: HONOR ला रहा पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन, मिलेंगे अनोखे फीचर्स

ग्लोबल मार्केट में OnePlus 13R के रूप में होगा लॉन्च
Ace 5 का ग्लोबल वेरिएंट OnePlus 13R के नाम से जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकता है। इस मॉडल में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का 2x टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। यह फोन 5,500mAh की बैटरी से लैस आ सकता है।

5379487