OnePlus Buds 3 Launch Date In India: भारत सहित वैश्विक बाजार में वनप्लस 12 सीरीज के स्मार्टफोन 23 जनवरी को लॉन्च होंगे। हाल ही में भारतीय वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर मॉडल की कीमत की जानकारी लीक हुई। अब, एक लीक में वनप्लस बड्स 3 की कीमत लीक हुई है, जो वनप्लस 12 सीरीज के साथ ही लॉन्च होंगे।
OnePlus Buds 3 की भारत में कीमत
जाने माने टिपस्टर पारस गुगलानी ने बताया है कि वनप्लस बड्स 3 की भारत में अधिकतम रिटेल कीमत (MRP) 12,999 रुपये (~$156) होगी। हालांकि, पहली सेल ईयरबड्स 2,640 रुपये की छूट के बाद 10,499 रुपये में उपलब्ध होंगे। टिप्सटर ने ये भी खुलासा किया है कि ये ईयरबड्स वनप्लस 12 सीरीज (Oneplus 12 Series) के साथ 27 जनवरी, 2024 से पहली सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
वनप्लस ने वनप्लस बड्स 3 के कुछ प्रमुख फीचर्स की भी जानकारी दी है। ईयरबड्स में टच वॉल्यूम कंट्रोल, 44 घंटे की बैटरी लाइफ और नॉइस कैंसिलेशन (noise cancellation) जैसी फीचर्स मौजूद होंगे। जैसा कि वनप्लस ने इस ईयरबड्स को पहली ही चीन में लॉन्च कर दिए हैं, जिससे स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं और उम्मीद है कि इसी स्पेक्स के साथ ये भारतीय बाजार में भी दस्तक देंगे।
यह भी पढ़ेंः स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 और 8GB रैम के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ रियरलमी 12 प्रो, जल्द हो सकता लॉन्च
OnePlus Buds 3 के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस बड्स 3 10.4mm डायाफ्राम बास यूनिट से लैस है। तीन-माइक्रोफ़ोन AI सिस्टम 49dB एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन प्रदान करता है, जिससे आस-पास के शोर कम सुनाई देते हैं। LHDC 5.0 Hi-Res सपोर्ट के साथ ये बड्स 96kHz सैंपलिंग रेट और 1Mbps की वायरलेस स्पीड पर हाई क्वालिटी वाला ऑडियो ट्रांसमिशन इंश्योर करते हैं। कंपनी ने इस ईयरबड्स को खास तौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया है।
मिलेगी 44 घंटे की बैटरी बैकअप
बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी दावा करती है कि वनप्लस बड्स 3 बिना नॉइज कैंसिलेशन के 44 घंटे तक बैकअप प्रदान करते हैं, और 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग पर 7 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक प्रदान करते हैं। इसके साथ ही ईयरबड्स की सबसे खास बात ये है कि ईयरबड्स डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP55 रेटेड है। अंत में आपको बता दें कि वनप्लस ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।