OnePlus Buds Ace 2 Launched: OnePlus ने चीन में अपनी नई Buds Ace 2 को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया है, जो पिछले साल के Buds Ace का उत्तराधिकारी है। इस इयरबड्स के साथ कंपनी ने Ace 5 सीरीज़ भी पेश की। इन बड्स में ड्यूल-डिवाइस सपोर्ट के साथ 12.4mm ड्राइवर्स मिलते है। बड्स में कुल 43 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है, जिससे इन बड्स को बार-बार चार्ज करने की चिंता खत्म हो जाती है। आइए, जानते हैं इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और कीमत..
OnePlus Buds Ace 2 की विशेषताएँ
वनप्लस के नए Buds Ace 2 में हल्का और मजबूत डिज़ाइन है, जिसमें प्रत्येक इयरबड का वजन केवल 4.2 ग्राम है। यह Submarine Black और Shadow Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसमें एक स्मूद, फिंगरप्रिंट-प्रतिरोधी फिनिश है, जो खरोंच और पहनने से प्रतिरोधी है। यह डिज़ाइन ऑडियोफाइल्स, गेमर्स और सामान्य यूजर्स के लिए आदर्श है।
साउंड क्वालिटी के लिए Buds Ace 2 में 12.4mm के डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो गहरे बास और विस्तृत ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसमें BassWave 2.0 तकनीक भी है, जो बास को बेहतर बनाने और सुनने का अनुभव अधिक इमर्सिव बनाने के लिए बास टोन को स्मार्ट तरीके से एनालाइज और एन्हांस करती है। इसके अलावा इन बड्स में 10 लेवल्स तक बास एडजेस्टमेंट सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर्स अपनी हिसाब से बास को फाइन-ट्यून कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः- Blaupunkt लाया 100W का दमदार साउंडबार: घर में मिलेगा थिएटर जैसा शानदार साउंड, देखें कीमत
3D स्पैटियल ऑडियो
इन बड्स की खास बात है कि यह एक बाइव्रेंट एक्सपीरियंस के लिए 3D स्पैटियल ऑडियो सिस्टम से लैस है, जो गेमिंग या मूवी देखने के लिए बेहतरीन है। साथ ही बड्स में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) और ड्यूल-माइक्रोफोन AI नॉइज़ रिडक्शन तकनीक की भी सुविधा हैं, जो शोर-शराबे वाले वातावरण में भी साफ़ कॉल्स सुनिश्चित करती है। साथ ही इसमें एक एम्बियंट ट्रांसपेरेंसी मोड भी है, जिससे आप अपने आसपास के वातावरण से अवगत रहते हुए ऑडियो का आनंद ले सकते हैं।
43 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ
Buds Ace 2 में शानदार बैटरी लाइफ है, जो चार्जिंग केस के साथ और नॉइज़ कैंसलेशन ऑफ़ होने पर 43 घंटे तक का प्ले बैक देती है। 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से उपयोगकर्ता 11 घंटे तक संगीत सुन सकते हैं। प्रत्येक इयरबड में 58mAh बैटरी और चार्जिंग केस में 440mAh बैटरी है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए यह इयरबड्स Bluetooth 5.4 सपोर्ट करते हैं, जो एक स्थिर कनेक्शन और केवल 47ms की अल्ट्रा-लो लैटेंसी सुनिश्चित करता है, जिससे यह गेमिंग के लिए आदर्श बनते हैं। यह ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है, जिससे आप बिना रिपेयर किए डिवाइस के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः- Boat लाया महिलाओं के लिए दो धांसू स्मार्टवॉच: 700 फिटनेस मोड्स के साथ मिलेगी 5 दिनों की बैटरी; देखें कीमत
मजबूती और सर्टिफिकेशन
Buds Ace 2 TÜV Rheinland द्वारा सर्टिफाइड हैं और इन्हें कठोर टेस्टिंग से गुजरने के बाद क्वालिटी की गारंटी दी जाती है। इसमें चरम तापमान परीक्षण (55°C), 20,000 से अधिक ढक्कन खोलने के चक्र, चार्जिंग केस के लिए 1.5 मीटर की ड्रॉप टेस्ट और इयरबड्स के लिए 1.8 मीटर की ड्रॉप टेस्ट शामिल हैं। साथ ही ये IP55 रेटेड हैं, जो इसे पानी और धूल से बचाव प्रदान करता है, और वर्कआउट्स या बाहरी गतिविधियों के लिए उपयुक्त बनाता है। इसके अलावा, यूजर्स इन्हें HeyMelody ऐप के जरिए कंट्रोल कस्टमाइज़ कर सकते हैं और अतिरिक्त सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।
OnePlus Buds Ace 2 की कीमत और उपलब्धता
OnePlus Buds Ace 2 वर्तमान में चीन में उपलब्ध हैं। Buds Ace 2 की कीमत 169 युआन (करीब 1,969 रुपए) रखी गई है, लेकिन यह फिलहाल 159 युआन (लगभग 1,852 रुपए) की डिस्काउंटेड कीमत पर उपलब्ध है।