OnePlus 12R : वनप्लस कंपनी ने अपने वनप्लस 12आर खरीदने वालों से कहा है कि वे मिड मार्च तक फोन को वापस देकर अपना रिफंड ले सकते हैं। दरअसल कंपनी ने हाल ही में गलती से बेस स्टोरेज विकल्प के समान अपने स्मार्टफोन को UFS 3.1 की बजाय UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लिस्टेड कर दिया था। फ्लैगशिप फोन वनप्लस 12 हैंडसेट के साथ लॉन्च किए गया वनप्लस 12आर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ 16 जीबी रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है।  

वनप्लस के अध्यक्ष और सीओओ किंडर लियू ने शुक्रवार को कहा कि जिन ग्राहकों ने वनप्लस 12आर का 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट खरीदा है, उन्हें 16 मार्च तक हैंडसेट पर रिफंड मिल सकता है। लियू ने यह भी कहा कि कंपनी की ग्राहक सेवा टीमों को इस कंडीशन की पूरी जानकारी है। 

इसे भी पढ़ें : Samsung Galaxy A34 5G Price Cut : Wow, इतना सस्ता हो गया सैमसंग का पॉपुलर स्मार्टफोन, अभी बुक कर लें 8GB+128GB वेरिएंट

लियू की पोस्ट के अनुसार, खरीदारों को फाइल सिस्टम मुद्दे पर चर्चा करने और रिफंड मांगने के लिए वनप्लस की ग्राहक सेवा से संपर्क करना होगा। इसका मतलब यह है कि जिन खरीदारों ने वनप्लस 12आर खरीदा है, वे 16 मार्च को समाप्त होने वाली एक महीने की रिफंड अवधि के दौरान अपना हैंडसेट वापस कर सकते हैं।

पिछले महीने भारत और वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया Oneplus 12R एंड्रॉइड 14-आधारित ऑक्सीजनओएस 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.78-इंच LTPO 4.0 AMOLED स्क्रीन है। यह हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप के साथ 16GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज द्वारा संचालित है।

वनप्लस 12R में फोटो-वीडियो के लिए सोनी IMX890 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसमें फ्रंट-फेसिंग 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।