OnePlus Nord Buds 3 लॉन्च: 400 रुपए की छूट के साथ 20 सितंबर से शुरू होगी बिक्री; देखें कीमत-फीचर 

OnePlus Nord Buds 3 launched:  OnePlus ने अपने नए बड्स Nord Buds 3 को लॉन्च कर दिया है। इन ईयरबड्स को यूजर्स 400 रुपए की छूट के साथ 20 सितंबर से खरीद सकेंगे।;

Update:2024-09-17 16:55 IST
OnePlus Nord Buds 3 ब़ड्स भारत में लॉन्च हुए।OnePlus Nord Buds 3
  • whatsapp icon

OnePlus Nord Buds 3 launched in india: OnePlus ने अपने लेटेस्ट बजट फ्रेंडली ईयरबड्स Nord Buds 3 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह बड्स अपग्रेडेड ANC (एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन), लंबी बैटरी लाइफ़ और किफ़ायती कीमत के साथ आते है। कंपनी का कहना है कि ये बड्स सिर्फ़ 10 मिनट की चार्जिंग पर 11 घंटे का प्लेबैक देता है। चलिए अब इन बड्स की कीमत और फीचर्स भी देख लेते हैं।

ये भी पढ़ेः- Amazon Great Indian Festival Sale: 27 सितंबर को होगी लाइव,  चेक करें डील और डिस्काउंट 

OnePlus Nord Buds 3 की कीमत 
वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 दो रंग विकल्पों में आता है। इसमें मेलोडिक व्हाइट और हार्मोनिक ग्रे कलर शामिल है। यह Amazon India, Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, OnePlus स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेल जैसे कि रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स, क्रोमा और अन्य के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

इसकी कीमत 2,299 रुपये है और इसकी पहली बिक्री 20 सितंबर 2024 को शुरू होगी। OnePlus ICICI और OneCard क्रेडिट कार्ड धारकों को 200 रुपये का तत्काल बैंक डिस्काउंट दे रहा है। इस बीच, छात्र OnePlus की वेबसाइट और स्टोर से 200 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ेः- व्हाट्सऐप में आया इंस्टाग्राम जैसा फीचर, कॉन्टैक्ट्स को स्टेट्स पर कर सकेंगे Mention

OnePlus Nord Buds 3 की खूबियां 
कंपनी ने नॉर्ड बड्स 3 को पेबल शेप वाले केस के साथ लॉन्च किया है जिसमें कलर वेरिएंट के आधार पर ग्लॉसी या मैट फ़िनिश है। इसमें सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ स्टेम डिज़ाइन है। ये बासवेव एन्हांसमेंट के साथ 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर से लैस हैं। वनप्लस के नए बजट हियरेबल्स ब्लूटूथ 5.4 और SBS और AAC कोडेक्स के ज़रिए कनेक्ट होते हैं। क्लियर कॉल (AI कॉल नॉइज़ रिडक्शन) के लिए डुअल माइक्रोफ़ोन भी हैं।

नॉर्ड बड्स 2 को 25dB ANC के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन नॉर्ड बड्स 3 में 32dB ANC है। इसलिए खरीदारों को अपग्रेडेड नॉइज़ कैंसलेशन मिलता है। ब्रांड ने एक बार फुल चार्ज करने पर 43 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक देने का वादा किया है, जिसमें ईयरबड्स ANC बंद होने पर 12 घंटे और ANC चालू होने पर 8 घंटे का प्लेबैक देते हैं। यह फ्लैश चार्ज को भी सपोर्ट करता है, जो सिर्फ़ 10 मिनट की चार्जिंग पर 11 घंटे का प्लेबैक देता है। अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में पानी और धूल प्रतिरोध और टच कंट्रोल के लिए IP55 रेटिंग शामिल है।

Similar News