OnePlus Nord CE 4 5G Sale Starts In India: वनप्लस ने हाल ही में भारत में वनप्लस नॉर्ड सीई 4 को लॉन्च किया। अब, यह डिवाइस आज यानी 4 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। पहली सेल में कंपनी कुछ आकर्षक ऑफर दे रही है। स्मार्टफोन की खासियतों की बात करें इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप और 100W चार्जिंग सहित कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। यहां इस फोन की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।
OnePlus Nord CE 4 5G: कीमत, ऑफर और उपलब्धता
वनप्लस नोर्ड CE 4 5G भारत में दो वेरिएंट में आता है। इसमें इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है। ग्राहक इस फोन को Amazon, OnePlus.in, वनप्लस स्टोर ऐप, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
The all-new #OnePlusNordCE4 is here!
— OnePlus India (@OnePlus_IN) April 2, 2024
Snapdragon 7 Gen 3, 5500mAh battery, 100W SUPERVOOC fast charging, 120hz FHD+ AMOLED display, the list goes on… it’s all power, all you! pic.twitter.com/5qWavCAXWH
जहां तक बात ऑफर की है, तो आज (4 अप्रैल) Nord CE 4 खरीदने वाले ग्राहकों को स्टॉक खत्म होने तक OnePlus Nord buds 2r मुफ्त मिलेगा। इसके अतिरिक्त, 5 से 30 अप्रैल तक, ग्राहक चुनिंदा कार्ड, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और आकर्षक फाइनेंस स्कीम के साथ 1,500 रुपए तक की तत्काल बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं।
The #OnePlusNordCE4 is now available for purchase. Get in line!
— OnePlus India (@OnePlus_IN) April 4, 2024
Buy now and get a OnePlus Nord Buds 2r at no additional cost: https://t.co/l5utVYcHJ4 pic.twitter.com/jw6upeV7vx
इसके साथ ही मौजूदा वनप्लस यूजर्स 2,500 रुपए तक के बोनस के लिए अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज कर सकते हैं, और 2,250 रुपए के Jio लाभ इस महीने के अंत तक उपलब्ध हैं। इसके अलावा, Nord CE 4 के साथ वनप्लस रेड केबल क्लब में शामिल होने से विस्तारित वारंटी और सीमित पात्रता के लिए मुफ्त Spotify प्रीमियम जैसे विशेष लाभ मिलते हैं। अब, आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
OnePlus Nord CE 4 5G के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस नोर्ड CE 4 में 6.7-इंच AMOLED FHD+ 120Hz डिस्प्ले है जो IP54-रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम, 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 5,500mAh बैटरी के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो वनप्लस नोर्ड सीई 4 5जी में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके रियर कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। हैंडसेट Android 14 और OxygenOS 14 पर चलता है। इसे दो Android OS अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।
No delays, no mistouches, no screen lags. Experience smoothness even on rainy days with #OnePlus12R
— OnePlus India (@OnePlus_IN) April 3, 2024
Get yours today: https://t.co/pNApCllUTj pic.twitter.com/TAEqiiiZiK
इसके अलावा, वनप्लस के इस पावरफुल स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक्वाटच डिस्प्ले तकनीक शामिल है, जो यूजर्स को गीले हाथों से स्क्रीन का उपयोग करने की अनुमति देता है।