Logo
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Sale Starts: हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट स्मार्टफोन की भारत में सेल शुरू हो गई है। यह डिवाइस 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आता है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Sale Starts: वनप्लस ने हाल ही में भारत में OnePlus Nord CE 4 Lite 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया, जो एक बजट डिवाइस है। अब यह फोन आज यानी गूरुवार, 27 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी पहली सेल में जबरदस्त छूट दे रही है, जिसका लाभ लेकर फोन को लॉन्च कीमत से कम दाम में खरीदा जा सकता है। इसमें शानदार डिस्प्ले, बेहतर कैमरा, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। आइए कीमत, ऑफर्स और इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन जानते हैं।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G: कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता
ब्रांड ने वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट को भारत में दो वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें बेस 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपए है। वहीं, दूसरा 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल 19,999 रुपए के साथ आता है। फोन 27 जून से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, पार्टनर रिटेल स्टोर और Amazon के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

जहां तक ऑफर्स की बात है तो कंपनी ICICI बैंक और OneCard कार्डधारकों को 1,000 रुपए की तत्काल छूट दे रही है। इसके अलावा, Amazon Prime मेबर्स को 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर कूपन के रूप में 1,000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत घटकर 17,999 रुपए रह जाती है। अब, आइए इस धांसू डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स जान लेते हैं।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में सामने की तरफ फ्लैट 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें एक्वाटच तकनीक शामिल है, जिससे आप नोर्ड CE 4 और OnePlus 12 सीरीज की तरह गीले हाथों से भी फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजाइन की बात करें तो Nord CE4 Lite 5G में एक फ्लैट फ्रेम और एक पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल है।

यह भी पढ़ेंः Realme C61 फोन की सेल 28 जून से शुरू, कीमत मात्र 7,699 रुपए, जानें खासियत

OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8 जीबी वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। आपको बता दें कि इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल 2022 में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन में भी किया गया है। इसका मतलब है कि परफॉर्मेंस के मामले में नया डिवाइस कोई बेहतर नहीं है।

कैमरा और बैटरी
डिवाइस में 5,500mAh की बैटरी है जो 80W VOOC फास्ट चार्जिंग, रिवर्स चार्जिंग और बैटरी हेल्थ इंजन फीचर को सपोर्ट करती है। यह आउट ऑफ द बॉक्स OxygenOS 14 पर काम करता है।

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A06 फोन जल्द होगा लॉन्च: सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, जानें खासियत

कैमरे की बात करें तो आपको OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर के साथ एक डुअल रियर सेटअप है जो OIS और 2x इन-सेंसर ज़ूम और 2MP डेप्थ असिस्ट लेंस को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको में शानदार 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

jindal steel hbm ad
5379487