OnePlus Nord CE 4 Lite Launch: वनप्लस ने आखिरकार आज यानी 24 जून को भारत में अपने पावरफुल Nord CE4 Lite 5G फोन को लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 4 का एक स्ट्रिप्ड-डाउन वेरिएंट है। यह एक बजट डिवाइस और इसमें कई दमदार फीचर्स हैं। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन
डिजाइन के लिहाज से, Nord CE4 Lite 5G दिखने में Nord CE 4 जैसा ही है। हालांकि, इसमें ब्रांड के सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर की कमी है। फोन में फ्लैट फ्रेम डिजाइन और पिल के आकार का प्रोट्रूडिंग कैमरा आइलैंड है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी में 6.67 इंच की फ्लैट AMOLED स्क्रीन है, जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।

कैमरे के मोर्चे पर, OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर के साथ OIS सपोर्ट और 2x इन-सेंसर जूम का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 2MP का डेप्थ असिस्ट लेंस है। आगे की तरफ, फोन में 16MP का सेल्फी स्नैपर है।

यह भी पढ़ेंः Realme P1 Pro 5G का 12GB रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus Nord CE 4 Lite स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम है और इसे 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम की भी सुविधा है। स्मार्टफोन 80W VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500mAh की बैटरी से लैस आता है। यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और इसमें बैटरी हेल्थ इंजन फीचर है। हैंडसेट बॉक्स से बाहर ऑक्सीजनओएस 14 पर चलता है।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G: कीमत और उपलब्धता
भारत में, OnePlus Nord CE4 Lite 5G के बेस वेरिएंट- 8GB + 128GB की कीमत 19,999 रुपए से शुरू होती है। जबकि, टॉप- 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 22,999 रुपए है। स्मार्टफोन ब्रांड की वेबसाइट, पार्टनर रिटेल स्टोर और Amazon से 27 जून, दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

कंपनी ने ICICI बैंक और OneCard कार्डधारकों को 1,000 रुपए की तत्काल छूट दे रही है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।