OnePlus Open Apex Edition Launch: वनप्लस ने भारत में OnePlus Open Apex Edition को लॉन्च कर दिया। यह 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और VIP Mode के साथ कई अन्य धांसू फीचर्स के साथ आता है। नीचे इसके स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर्स के बारे में बताया गया है।
OnePlus Open Apex Edition Launch: कीमत और उपलब्धता
जैसा कि ऊपर बताया OnePlus Open Apex Edition 16GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आता है, जिसकी भारत में कीमत 1,49,999 रुपए है। यह OnePlus.in, Amazon.in, OnePlus Experience Stores, साथ ही ऑफलाइन पार्टनर स्टोर- रिलायंस डिजिटल, बजाज, क्रोमा, विजय सेल्स के माध्यम से 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
लॉन्च ऑफर से घट सकती है कीमत
कंपनी इस फोन को खरीदने के लिए 12 महीने तक की नो कॉस्ट EMI ऑप्शन और ICICI बैंक कार्ड पर 20,000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, सभी ऑफलाइन चैनलों पर पेपर फाइनेंस के माध्यम से एपेक्स एडिशन की खरीद पर 24 महीने तक की नो कॉस्ट EMI और 8000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
इतना ही नहीं RCC ग्राहक डिवाइस की खरीद पर OnePlus.in पर 5000 रुपए की कीमत के अतिरिक्त लिंक्ड डिवाइस का भी लाभ उठा सकते हैं। फोन खरीदने वाले मौजूदा और नए Jio पोस्ट-पेड यूजर्स रिचार्ज पर 2,250 रुपए के अन्य लाभों का भी आनंद ले सकते हैं।
ऑफलाइन खरीदने वाले ICICI बैंक के ग्राहक 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ ईजी अपग्रेड प्रोग्राम का लाभ भी उठा सकते हैं।
OnePlus Open Apex Edition Launch: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिस्प्ले:
OnePlus Open में 7.82 इंच का 2K AMOLED प्राइमरी स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें Ultra Thin Glass प्रोटेक्शन है, जो बेहतर मजबूती प्रदान करता है। इसमें 6.31 इंच का 2K AMOLED कवर डिस्प्ले भी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Ceramic Guard प्रोटेक्शन के साथ आता है।
प्रोसेसर:
इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC और Adreno 740 GPU का उपयोग किया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है।
रैम और स्टोरेज:
OnePlus Open Apex Edition में 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है, जो अत्यधिक स्टोरेज और मल्टीटास्किंग की सुविधा प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें: कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ Vivo V40 और V40 Pro लॉन्च, जानिए कीमत-फीचर्स
बैटरी और चार्जिंग:
इस डिवाइस में 4,805mAh बैटरी है जो 67W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ आपको 80W SuperVOOC पावर अडैप्टर भी बॉक्स में मिलता है।
कैमरा सेटअप
OnePlus Open Apex Edition में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 64MP का टेलीफोटो शूटर (3X ऑप्टिकल जूम) और 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का प्राइमरी स्नैपर और 32MP का सेकंडरी शूटर है।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2a Plus की सेल में शुरू, जल्द करें ऑर्डर, चेक करें कीमत, ऑफर और स्पेक्स
सॉफ्टवेयर:
OnePlus Open Apex Edition OxygenOS 14.0 पर आधारित Android 14 पर चलता है और इसे तीन प्रमुख Android OS अपडेट और चार साल तक के सुरक्षा पैच मिलेंगे।
OnePlus Open Apex Edition में नया क्या है?
OnePlus Open Apex Edition में एक नया VIP प्राइवेसी मोड है, जिसे अलर्ट स्लाइडर के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इसमें एक डेडिकेटेड सिक्योरिटी चिप भी है, जो आपके डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। इसके अलावा, इसमें Dolby Atmos सपोर्ट भी है।
इसके अलावा इस फोल्डेबल फोन में में प्रीमियम वेगन लेदर का क्रिमसन रेड शेड मिलता है। इसमें नए AI Eraser और AI Smart Cutout इमेज एडिटिंग फीचर्स शामिल हैं, जो आपको फोटो से ऑब्जेक्ट्स को बदलने या हटाने की सुविधा देते हैं।