Logo
OnePlus Pad 2 Price In India: वनप्लस भारत में 16 जुलाई को वनप्लस पैड 2 को लॉन्च करेगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले अपकमिंग पैड की कीमत लीक हो गई। इसके साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं।

OnePlus Pad 2 Price In India: वनप्लस 16 जुलाई को होने वाले एक बड़े लॉन्च इवेंट के लिए कमर कस रहा है। कंपनी इस इवेंट में अपने कई धांसू डिवाइस लॉन्च करेगी। आने वाले प्रोडक्ट्स में वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन के साथ-साथ वॉच 2आर, नॉर्ड बड्स 3 प्रो और वनप्लस पैड 2 टैबलेट शामिल है। कुछ अन्य डिवाइस को भी लॉन्च किया जा सकता है।इस बीच आधिकारिक लॉन्च से पहले, टिप्स्टर योगेश बरार ने डिवाइस की बॉक्स इमेज के साथ भारत में आने वाले वनप्लस पैड 2 की संभावित कीमत का खुलासा किया है।

OnePlus Pad 2 Price In India
टिपस्टर के मुताबिक, टैबलेट की MRP 47,999 रुपए है, लेकिन छूट के साथ, इसकी कीमत 45,999 रुपए होने की उम्मीद है। यह कीमत संभवतः टॉप- 12GB+256GB वेरिएंट के लिए हो सकती है। इसके साथ ह एक्सेसरीज की कीमत भी लीक हुई है। कीबोर्ड की कीमत 11,999 रुपए और वनप्लस स्टाइलो की कीमत 5,000 रुपए होने की उम्मीद है।

OnePlus Pad 2 Specifications
रिपोर्ट्स और आधिकारिक टीजर के अनुसार, वनप्लस पैड 2 में 12.1 इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 3000 x 2120 रेजोल्यूशन होगा। डिस्प्ले डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 900 निट्स है। यानी आपको इस टैबलेट में शानदार विजुअल अनुभव मिलने वाला है और आप आसानी सी गेमिंग का मजा ले सकेंगे।

टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा: एक 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ, और दूसरा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ। इसमें 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 9,510mAh की पावरफुल बैटरी मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः Realme 13 Pro Series लॉन्च डेट लीक, इसमें 5,200mAh बैटरी, OIS 50MP कैमरा

वनप्लस पैड 2 में 13MP का मेन रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा होगा। इसके अतिरिक्त, इसमें बेहतर ऑडियो के लिए छह स्पीकर होंगे। भारत में यह टैबलेट वनप्लस स्टाइलो 2 (स्टाइलस), स्मार्ट कीबोर्ड और फोलियो केस के साथ लॉन्च होगा।

OnePlus Nord 4 के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

5379487