Logo

OnePlus Pad: 27 सितंबर से शुरू हुई फ्लिपकार्ट बिलियन डेज सेल की आज यानी 6 अक्टूबर आखिरी दिन है। कहा जा रहा है कि यह सेल आज खत्म हो जाएगी। लेकिन इस बीच सेल की अंतिम दिन OnePlus Pad पर बंपर ऑफर मिल रहा है। अगर आप एक नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह एक सुनहरा मौका हो सकता है और आपके लिए OnePlus Pad एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आइए इस पैड पर मिल रहे शानदार डील और इसकी खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

OnePlus Pad पर बंपर ऑफर
फ्लिपकार्ट की साइट पर वनप्लस पैड का 12 जीबी रैम वेरिएंट 14 हजार रुपए की सीधी छूट के साथ बाद 25,999 रुपए में खरीदने के लिए लिस्टेड है। जबकि इसकी असल कीमत ₹39,999 है। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई लेनदेन पर अतिरिक्त ₹3,000 की छूट मिल रही है। जिससे डिवाइस पर मिलने की वाली कुल छुट 17 हजार रुपए हो जाती है। इसका मतलब है कि बैंक ऑफर का लाभ लेकर OnePlus Pad को आप 25,999 रुपए की जगह 22,999 रुपए में अपना बना सकते हैं।

OnePlus Pad Price

आप इस टैबलेट को ₹4,334/महीने की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलाावा, एक्सचेंज ऑफर तहत इसपर ₹15,500 तक की छूट दी जा रही है। यानी आप अपने पुराने डिवाइस को बदलकर एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं।

ऐसे हैं OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशन
OnePlus Pad में Mediatek Dimensity 9000 प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 11.61 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा, इस टैबलेट में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है।

यह टैबलेट Android 13.1 पर काम करता है और इसमें 9510 mAh की बड़ी बैटरी है, जो आपको बेहतरीन बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यह टैबलेट गेमिंग के शौकीनों के साथ-साथ ऑनलाइन पठाई या ऑफिस का कार्य करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।