OnePlus Pad की कीमत धड़ाम: बैंक ऑफर के साथ मिल रही पूरे 10,500 की तगड़ी छूट; फ्लिपकार्ट सेल में मची लूट 

OnePlus Pad price crashes: फ्लिपकार्ट सेल में OnePlus Pad को 10,500 रुपए के भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है।;

Update: 2024-07-21 09:36 GMT
OnePlus Pad
OnePlus Pad की कीमत हुई कम।
  • whatsapp icon

OnePlus Pad price crashes: फ्लिपकार्ट पर GOAT सेल शुरू हो गई है, जिसमें कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्कांउट मिल रहा है। इस सेल का फायदा उठाकर आप OnePlus Pad को सस्ते में खरीद सकते हैं। 12GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को जबरदस्त छूट के साथ अपना बना सकते है। चलिए अब इस डिवाइस का ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं।  

OnePlus Pad का ऑफर प्राइस 
फ्लिपकार्ट की सेल में OnePlus Pad पर बंपर ऑफर मिल रहा है। इस समय यह 12GB + 256GB वेरिएंट वाला टैबलेट केवल 28,999 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 37,999 रुपए है। खास बात है कि इस डिवाइस पर आपको अलग से बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।

यदि आप इस टैबलेट को एक्सिस बैंक, IDFC बैंक और HDFC बैंक कार्ड के उपयोग से खरीदते है, तो आपको 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी, जिससे डिवाइस की कीमत 27,499 रुपये हो जाएगी।

OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशन:
वनप्लस पैड में 2,800 x 2,000 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ 11.61-इंच का डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज प्रदान करता है।

टैबलेट में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है। यह 9,510mAh की बैटरी से लैस है जो 67W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अतिरिक्त, डिवाइस में ओमनी-बेयरिंग साउंड फ़ील्ड और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्टीरियो स्पीकर हैं।

ये भी पढ़ेः- Oppo K12x की जल्द होगी भारत में एंट्री: फ्लिपकार्ट ने टैगलाइन जारी कर की पुष्टि, देखें स्पेसिफिकेशन 

Similar News