Logo
OnePlus Pad Pro launched: वनप्लस ने अपना नया टैबलेट OnePlus Pad Pro को लॉन्च कर दिया है। ये डिवाइस 3K IPS LCD वाली बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप का सपोर्ट मिलता है।

OnePlus Pad Pro launched: वनप्लस ने अपना लेटेस्ट पैड OnePlus Pad Pro को लॉन्च कर दिया है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रांड ने वनप्लस पैड प्रो को पिछले साल फरवरी में  लॉन्च किए गए वनप्लस पैड के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया गया है, जो मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट से लैस था। जबकि OnePlus Pad Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। चलिए अब इस लेटेस्ट डिवाइस की कीमत और स्पेशिफिकेसन के बारें में डिटेल से जानते है। 

OnePlus Pad Pro में क्या है खास? 
न्यूली लॉन्च OnePlus Pad Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस देता है। इसे 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस 2316067 के AnTuTu स्कोर तक पहुँचता है, जो निश्चित रूप से Android टैबलेट के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाएगा।

बाहर की तरफ, डिवाइस में 12.1 इंच का 3K IPS LCD डिस्प्ले है जो 144Hz की रिफ्रेश रेट और 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। वहीं टैबलेट का  पैनल 303PPI की पिक्सेल डेंसिटी प्रदान करता है, जो 720p डिस्प्ले वाले 6.5″ स्मार्टफ़ोन से ज़्यादा है। स्क्रीन एक खास 7:5 गोल्डन आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती हैं। 

पैनल को “ब्राइट आई प्रोटेक्शन” तकनीक के साथ आंखों के लिए सुरक्षित भी माना जाता है, जो DC डिमिंग, हार्डवेयर-लेवल लो ब्लू लाइट, नेचुरल लाइट डिस्प्ले, मेलाटोनिन प्रोटेक्शन और अल्ट्रा-प्रिसाइज़ एम्बिएंट लाइट अडैप्टेशन को सपोर्ट करता है।

पिछले साल का OnePlus Pad थोड़े छोटे (11.61″) डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था, जिसमें थोड़े कम (296PPI) पिक्सेल डेंसिटी है। इस लेटेस्ट डिवाइस में पावर के लिए 9510mAh की बैटरी है और यह 67W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह टैबलेट इंटरकनेक्शन फ़ंक्शन में कुछ इनोवेशन भी प्रदान करता है और आसान फ़ाइल ट्रांसफ़र या स्क्रीन मिररिंग के लिए डिवाइस के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाता है।

OnePlus Pad Pro की कीमत:
ब्रांड ने वनप्लस पैड प्रो को 4 स्टोरेज और मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया है। इसमें 8GB+128GB वेरिएंट, 8GB+256GB वेरिएं ,12GB+256GB मॉडल और 16GB+512GB मॉडल शामिल है। 

8GB + 128GB: लगभग 32,112 रुपए (~$385)
8GB + 256GB: लगभग 34,371 रुपए (~$412)
12GB + 256GB: लगभग 37,792 रुपए (~$453)
16GB + 512GB: लगभग 42,380 रुपए (~$508)

ये भी पढ़ेः- अमेजन, Phoenpay की बड़ी टेंशन! Flipkart लाया UPI ऐप, इन यूजर्स को मिल रहा धांसू कैशबैक पाने का मौका 

5379487