Logo
OnePlus Power Bank: वनप्लस 24 अप्रैल को OnePlus 13T स्मार्टफोन के साथ SUPERVOOC 150W 20,000mAh पावर बैंक भी लॉन्च करेगा।

OnePlus SUPERVOOC 150W 20,000mAh Power Bank: OnePlus जल्द ही चीन में अपना बिल्कुल नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13T को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ब्रांड इस हैंडसेट को 24 अप्रैल 2025 को लॉन्च करेगा। इस पावर फुल स्मार्टफोन के साथ कंपनी नया OnePlus SUPERVOOC 150W 20,000mAh पावर बैंक भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।

इस चार्जर की खास बात है कि इससे आप न सिर्फ स्मार्टफोन को चार्ज कर सकेंगे बल्कि लैपटॉप, टैबलेट समेत ड्रोन को भी चार्ज किया जा सकता है। यहां हम इस नए पावर बैंक के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...  

ये भी पढ़े-ः Vivo X200 Ultra: 21 अप्रैल को Zeiss ब्रांडेड AI कैमरा के साथ होगा लॉन्च, जानिए क्या है खास

OnePlus SUPERVOOC 150W 20,000mAh पावर बैंक: स्पेक्स और फीचर्स
चीनी ब्रांड ने एक नया टीज़र शेयर किया है, जिसमें पुष्टि की गई है कि पावर बैंक 24 अप्रैल 2025 को आएगा। आने वाले OnePlus पावर बैंक में 20,000mAh की बड़ी बैटरी कैपेसिटी है और यह 100W PD चार्जिंग भी प्रदान करता है। आप इस पावर बैंक से लैपटॉप भी चार्ज कर सकते हैं। यह उपयोगकर्ताओं के स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप, टैबलेट और ड्रोन को भी पावर दे सकता है। इसमें 1 x USB-A पोर्ट, 1 x USB-C पोर्ट और  एक बिल्ट-इन USB-C केबल जैसे कई पोर्ट हैं।

ये भी पढ़े-ः  पोर्टेबल, स्प्लिट या विंडो AC?: कौन सा Air Conditioner है आपके लिए सबसे बेस्ट? यहां जानें पूरी डिटेल

इससे पावर बैंक एक ही समय में तीन डिवाइस चार्ज कर सकता है। इसलिए OnePlus SUPERVOOC 150W 20,000mAh पावर बैंक एक बेहतरीन ट्रैवल साथी हो सकता है और ऑफिस वर्कर्स के लिए भी उपयुक्त है। उम्मीद है कि OnePlus के इस पावर बैंक में ओवरहीटिंग, ओवरचार्जिंग और अन्य समस्याओं को रोकने के लिए विभिन्न सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करेगा ताकि यह अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन मानकों को पूरा कर सके।
 

5379487