OpenAI Web Browser: गूगल को टक्कर देने के लिए ओपनएआई (OpenAI) गूगल सर्च की तर्ज पर अपना नया वेब ब्राउजर बनाने का प्लान कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI ने इस ब्राउज़र के प्रोटोटाइप के बारे में कुछ बड़ी वेबसाइटों और ऐप डेवलपर्स जैसे कोंडे नास्ट, रेडफिन, इवेंटब्राइट और प्राइसलाइन से चर्चा की है। ओपनएआई का यह वेब ब्राउजर एआई चैटबॉट के साथ मिलकर काम करेगा और सर्च फीचर्स को बेहतर बनाएगा। बता दें, ओपनएआई पहले ही SearchGPT के जरिए सर्च मार्केट में प्रवेश कर चुका है। 

OpenAI का वेब ब्राउजर कब होगा लॉन्च? 
OpenAI का वेब ब्राउजर अभी सिर्फ प्लानिंग स्टेज में है, लेकिन यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। अगर ऐसा होता है तो यह सीधे तौर पर गूगल के सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले प्रोडक्ट गूगल क्रोम से मुकाबला करेगा। 

ये भी पढ़ेः- Xiaomi 15 की भारत में जल्द होगी एंट्री: मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और एडवांस फीचर्स, BIS डेटाबेस पर हुआ लिस्ट  

बता दें, गूगल ने 2022 में ChatGPT को लॉन्च किया था, जिसे देश-दुनिया में यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया। इसके बाद कंपनी ने अपनी AI टेक्नोलॉजी को और भी मजबूत करना शुरू किया। जिसके चलते साल 2023 में ओपनएआई ने AI चैटबॉट और Gemini को पेश किया। इसी कड़ी में कंपनी अब अपने यूजर्स के सर्च एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए जल्द ही वेब ब्राउजर ( क्रोम) पेश कर सकती है। 

ये भी पढे़ः- क्रोमा ने Black Friday Sale का किया ऐलान: 60% तक छूट पर मिलेंगे धाकड़ फोन, Earbuds समेत कई गैजेट्स, देखें डिटेल

कंपनी ने हाल ही में SearchGPT को किया पेश 
कंपनी के वेब ब्राउजर के डेवलपमेंट की जानकारी OpenAI के सर्चजीपीटी (SearchGPT) की घोषणा के करीब एक महीने बाद आई है। SearchGPT नाम का यह नया फीचर GPT-4 पर आधिरत है और यह थर्ड-पार्टी सर्विस प्रोवाइडर के साथ मिलकर कई प्रकार की सर्च क्वेरी साझा करता है।

इस फीचर में मौसम, स्टॉक, खेल, समाचार, मैच जैसी सुविाओं के लिए विजुअल डिजाइन मिलते है। साथ ही यह यूजर्स के सवालों के जवाब भी दे सकता है। वर्तमान में,  सर्चजीपीटी ChatGPT के डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप पर ChatGPT Plus और Team यूजर्स के लिए उपलब्ध है।