OpenAI releases Sora AI model: OpenAI ने सोमवार को अपना नया AI मॉडल 'सोरा टर्बो (Sora Turbo)' पेश किया है, जो अब ChatGPT Plus और Pro यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। यह नया फीचर यूजर्स को टेक्स्ट से वीडियो बनाने की सुविधा देता है, जिससे OpenAI ने अपनी मल्टीमोडल AI तकनीक को और आगे बढ़ाया है।

बता दें, कंपनी द्वारा सोरा मॉडल को पहले फरवरी में पेश किया गया था, लेकिन तब यह केवल रिसर्च टेस्टर्स के लिए उपलब्ध था। अब इसे 'सोरा टर्बो' के रूप में बिना किसी अतिरिक्त खर्च के ChatGPT Plus और Pro यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।

20 सेकंड तक का बना सकेंगे वीडियो 
OpenAI ने कहा कि यूज़र्स अब 1080p रेजोल्यूशन में, 20 सेकंड तक के वीडियो बना सकते हैं, जो वाइडस्क्रीन, वर्टिकल या स्क्वायर ऐस्पेक्ट रेशियो में होंगे। हालांकि, सोरा अभी EU देशों, स्विट्ज़रलैंड और यूके में उपलब्ध नहीं है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में जहां ChatGPT उपलब्ध है, वहां यह फीचर उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ेः- WhatsApp का नया फीचर: अब वॉयस मैसेज का जवाब देने के लिए मिलेगा Quick Reply बटन; ऐसे करेगा काम

सोरा का नहीं कर सकेंगे गलत उपयोग 
OpenAI ने यह भी बताया कि वे सोरा का दुरुपयोग रोकने के लिए कुछ कदम उठा रहे हैं। उदाहरण के लिए, बच्चों से संबंधित अभद्र सामग्री और सेक्सुअल डीपफेक्स को बनाने और अपलोड करने पर प्रतिबंध लगेगा।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'हम अलग-अलग यूज़र्स के लिए कीमतों को अनुकूलित करने पर काम कर रहे हैं, जिसे हम अगले साल की शुरुआत में उपलब्ध कराने का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, लांच के समय लोगों के वीडियो अपलोड पर कुछ सीमाएं होंगी, लेकिन जैसे ही हम अपने डीपफेक को कम करने की तकनीक में सुधार करेंगे, हम इस फीचर को और अधिक यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराएंगे।'