Oppo A3 Pro को इस साल अप्रैल में चीनी बाजार में एक मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया था। अब ऐसा लगता है कि ओप्पो ए 3 प्रो की जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री हो सकती है। क्योंकि, भारत के BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर मॉडल नंबर CPH2667 के साथ एक फोन सामने आया है। Google Play कंसोल लिस्टिंग से पता चला कि यह ओप्पो A3 प्रो ही है।

Oppo A3 Pro जल्द हो सकता है लॉन्च
मॉडल नंबर CPH2639 के साथ ओप्पो A3 प्रो पहले ही UAE के दूरसंचार और डिजिटल सरकारी नियामक प्राधिकरण (TDRA) पर दिखाई दे चुका है। यह इंडोनेशिया के SDPPI सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी दिखाई दिया है। अलग-अलग सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि यह जल्द ही वैश्विक बाजार में लॉन्च हो सकता है।

हालांकि, BIS लिस्टिंग से डिवाइस के किसी स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चला है। लेकिन जैसा कि ऊपर बताया कंपनी ने इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी है, जिससे स्पेसिफिकेशन का खुलासा होता है और उम्मीद है कि वैश्विक बाजार में भी यह फोन चीनी मॉडल के समान स्पेक्स के साथ दस्तक देगा।

Oppo A3 Pro के स्पेसिफिकेशन (चीनी मॉडल)
ओप्पो A3 प्रो में FHD+ रिजोल्यूशन वाला 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। पैनल मैनुअल पीक ब्राइटनेस में 500 निट्स, HBM में 800 निट्स और लोकल पीक ब्राइटनेस में 950 निट्स तक पहुंचता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8/12GB रैम और 256/512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्लोबल वेरिएंट में स्टोरेज और मेमोरी कॉम्बिनेशन चीनी वेरिएंट से अलग हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः मात्र 7,999 रुपए में लॉन्च हुआ रियलमी का खूबसूरत स्लिम फोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

कैमरे के मोर्चे पर, इस फोन में रियर में 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 64MP का मेन कैमरा है। जबकि, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने वाला 5000mAh की बैटरी है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यह IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

Oppo A3 Pro की कीमत
चीन में फोन के 8GB+128GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट 1,999 युआन (लगभग 23,001 रुपए), 2,199 युआन (लगभग 25,302 रुपए) और 2,499 युआन (लगभग 28,754 रुपए) है। वर्तमान में भारतीय मॉडल की कीमत सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि कंपनी लॉन्च के साथ ही फोन की कीमत से पर्दा उठाएगी।