OPPO A3x 4G Launch Price In India: ओप्पो ने अपने A सीरीज के नए स्मार्टफोन OPPO A3x को भारत में लॉन्च किया है। यह नया डिवाइस इसी साल अगस्त में लॉन्च हुए OPPO A3X 5G का 4G वेरिएंट है। OPPO A3x में आपको शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ मिलिट्री-ग्रेड मजबूती मिलती है, जो इसे एक भरोसेमंद और टिकाऊ स्मार्टफोन बनाता है। आइए कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OPPO A3x के स्पेसिफिकेशन्स कैसे हैं?
यह स्मार्टफोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है। इसमें IP54 रेटिंग भी है जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखती है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। इस डिस्प्ले में स्प्लैश टच तकनीक भी है, जिससे गीले हाथों से भी फोन का उपयोग किया जा सकता है।
OPPO A3x स्नैपड्रैगन 6s 4G Gen1 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 4GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के सााथ जोड़ा गया है। फोन में वर्चुअल रैम एक्सपेंशन का विकल्प भी है, जिससे मल्टीटास्किंग के दौरान अच्छा अनुभव मिलता है। फोन को पावर देने वाला 5100mAh की बैटरी है, जो 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरे की बात करें, तो OPPO A3x में LED फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है।हैंडसेट Android 14 पर आधारित Color OS 14 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
यह भी पढ़ें: OPPO Find X8 Pro पावरफुल बैटरी और लबरेज कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
OPPO A3x 4G की कीमत और उपलब्धता
ओप्पो A3x की शुरुआती कीमत 8,999 रुपए रखी गई है, जो 4GB + 64GB मॉडल के लिए है। कंपनी ने इसका दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। यह Nebula Red और Ocean Blue कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक इसे OPPO India की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart, Amazon और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।