Logo
Oppo A5 Pro 5G: ओप्पो नया सुपर टफ स्मार्टफोन Oppo A5 Pro 5G को भारत में 24 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। फोन में दमदार नेटवर्क बूस्ट के साथ कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Oppo A5 Pro 5G Launched Date: Oppo अपने नए दमदार और टिकाऊ स्मार्टफोन Oppo A5 Pro 5G को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। साथ ही फोन की कुछ प्रमुख खूबियों से भी पर्दा उठा दिया गया है। यह स्मार्टफोन उन यूज़र्स के लिए खास होने वाला है जो कनेक्टिविटी, परफॉर्मेंस और मजबूती- तीनों में कोई समझौता नहीं करना चाहते। फोन में 200% नेटवर्क बूस्ट फीचर होगा, जो चुनौतीपूर्ण नेटवर्क स्थितियों में भी मजबूत सिग्नल बनाए रखने में मदद करेगा।

इसके अलावा, IP69 रेटिंग और 360-डिग्री आर्मर बॉडी डिज़ाइन इसे एक रग्ड, यानी टफ फोन बनाते हैं, जो पानी की छींटों और accidental ड्रॉप से भी सुरक्षित रहेगा। Oppo A5 Pro 5G में 5,800mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे आप लंबे समय तक बिना रुके इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े-ः खुशबुदार फोन Infinix Note 50s 5G लॉन्च: मिलेगा 64MP कैमरा, कर्व्ड डिस्प्ले और तगड़े AI फीचर्स, कीमत है इतनी  

Oppo A5 Pro 5G भारत में कब होगा लॉन्च? 
ओप्पो का सुपर टफ स्मार्टफोन  Oppo A5 Pro 5G को भारतीय बाजार में 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि ब्रांड ने अभी तक इस हैंडसेट की प्राइस डिटेल का खुलासा नहीं किया है। लेकिन ब्रांड इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर चुका है। जहां इस फोन की शुरुआती कीमत  8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 23,300 रुपये) थी। 

ये भी पढ़े-ः 200Mp कैमरे वाला किलर स्मार्टफोन ला रहा Realme: दमदार प्रोसेसर, 100W चार्जिंग समेत मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स  

Oppo A5 Pro 5G (चीनी वेरिएंट) के स्पेसिफिकेशन
चीनी मार्केट में मौजूद Oppo A5 Pro 5G फोन 6.7-इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है, जिसमें (1,080 x 2,412 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है। यह फोन ऑउट-ऑफ-द बॉक्स Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज विकल्प मौजूद है। 

बात करें ऑप्टेक्स की, तो डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा यूनिट मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16-MP का सेंसर उपलब्ध है।

यू.के. समेत अन्य वैश्विक बाज़ारों में बेचे जाने वाले Oppo A5 Pro फोन में 5,800mAh की बैटरी ताकत मिलती है और यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट प्रोसेसर पर रन करता है।


  


 

CH Govt
5379487