Logo
Oppo A5 Pro Launch: ओप्पो का नया फोन Oppo A5 Pro चीन में 24 दिसंबर को लॉन्च होगा। फोन में 12GB रैम और IP69 जैसे कई धांसू फीचर्स होंगे।

Oppo A5 Pro Launch Date Confirm: Oppo ने अपने नवीनतम स्मार्टफोन Oppo A5 Pro की लॉन्चिंग की अधिकारिक तौर घोषणा कर दी है। कंपनी इस अपकमिंग फोन को घरेलू मार्केट चीन में 24 दिसंबर को पेश करेगा। यह आगामी फोन अपनी फ्लैगशिप सीरीज-A में एक महत्वपूर्ण डिवाइस होगा, जो अपने पुराने मॉडल Oppo A3 Pro की परंपरा को बराकरार रखते हुए बेहतर ड्यूरिबिलिटी के साथ दस्तक देगा। यह फोन काफी मजबूत होगा, जो IP69 रेजिस्टेंस स्टैंडर्ड से लैस है। इससे इस अपकमिंग डिवाइस का पानी भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। आइए अब एक नजर फोन के फीचर्स देखें। 

Oppo A5 Pro: एक्पेक्टेड स्पेसिफिकेशन 
ओप्पो के इस नए फोन में 6.7-इंच की OLED स्क्रीन होगी, जो 2412 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और संभवतः 120Hz रिफ्रेश रेट और 10-बिट कलर डेप्थ सपोर्ट के साथ आ सकती है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में 2.5GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और यह 8GB या 12GB रैम के साथ आएगा। इसमें 256GB या 512GB स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। डिवाइस में एक्सटर्नल स्टोरेज के लिए सपोर्ट नहीं है।

ये भी पढ़ेः- Realme फिर करेगा धमाका: सस्ते दाम में ला रहा 12GB RAM वाला जबरदस्त फोन; जानें लान्च टाइमफ्रेम

कैमरा के लिहाज से फोन में 16MP का बेहतरीन फ्रंट कैमरा मिलेगा। साथ ही बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर शामिल है। पावर के लिए फोन में 5840mAh (रेटेड वैल्यू) बैटरी होगी और फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी मिलेगी। 

Oppo A5 Pro में भी A3 Pro की तरह शानदार मजबूती का वादा किया गया है, जिसमें IP69, IP68, और IP66 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस स्टैंडर्ड्स का पालन किया गया है। मजबूती और प्रदर्शन पर जोर देते हुए, A5 Pro बाजार में एक मजबूत प्रतियोगी साबित हो सकता है। अपकमिंग A5 Pro का आकार 161.5 x 74.85 x 7.67 मिमी और वजन लगभग 186 ग्राम होगा।

5379487