Oppo K12x 5G Coming in New Color: ओप्पो ने हाल ही में अपना लेटस्ट K12x 5G को लॉन्च किया है। अब खबर है कि कंपनी इस फोन का एक नया खूबसूरत कलर ऑप्शन लेकर आ रही हैं। ब्रांड ने घोषणा की है कि डिवाइस अब आकर्षक फेदर पिंक रंग में उपलब्ध होगा, जो 21 सितंबर को शाम 7 बजे बाजार में पेश किया जाएगा। यह डिवाइस मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP54 रेटिंग फीचर से लैस है। इससे यह फोन गिरने या पानी में डूबने पर भी चालू रहेगा।
बता दें, यह नया रंग वेरिएंट लॉन्च के बाद विशेष रूप से फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा और उम्मीद है कि यह आगामी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल का भी हिस्सा होगा। चलिए अब इस लेटेस्ट फोन की कीमत और स्पेक्स भी देख लेते हैं।
ये भी पढ़ेः- Apple ने iOS 18 को किया रोलआउट: सिरी, लॉक एंड हाइड एप्स सहित मिलेंगे कई फीचर्स; जानें इंस्टॉल करने का तरीका
ओप्पो K12x स्पेक्स:
ओप्पो K12x में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले है, जो पांडा ग्लास द्वारा प्रोटेक्टेड है। फोन की डिस्प्ले 1,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस तक पहुँचने में सक्षम है। मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट इसे पावर देता है और इसमें एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी शामिल है जो 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD-810H) और पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग भी है।
फ़ोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है जो माइक्रोएसडी कार्ड एक्सपेंशन को सपोर्ट करता है। यह ओप्पो के ColorOS 14 कस्टम स्किन के साथ Android 14 पर चलता है। कैमरों के मामले में, रियर सेटअप में 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है, जबकि फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। अतिरिक्त सुविधाओं में साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.1, एक पतला 7.68 मिमी डिज़ाइन, 5G सपोर्ट (NA और NSA दोनों), और डुअल 4G VoLTE शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः- Huawei MatePad Pro 12.2 जल्द होगा लॉन्च: 13MP कैमरा के साथ मिलेगा 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट; देखें फीचर
ओप्पो K12x की कीमत
Oppo 12x 5G दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है: 6GB + 128GB और 8GB + 256GB, जिसमें पहले की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि दूसरे की कीमत 15,999 रुपये है।