Oppo F25 Pro 5G Sale Live: ओप्पो ने हाल ही में भारत में अपने ओप्पो एफ 25 प्रो 5जी स्मार्टफोन का अनावरण किया है, जो कई दमदार फीचर्स से लैस आता है। कैमरे से लेकर बैटरी, प्रोसेसर, डिजाइन सहित अन्य सभी मामले में यह स्मार्टफोन बेस्ट है। अब, यह डिवाइस आज यानी 5 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। पहली सेल में कंपनी इस फोन पर 2,000 रुपए की इंस्टेंट छूट दे रही है, जिससे ग्राहकों की मौज हो गई है और इस फोन को एमआरपी से कम दाम में घर लाने का अच्छा मौका मिल गया है। आइए ऑफर्स, कीमत और इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।
Oppo F25 Pro 5G: कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता
ओप्पो ने एफ 25 प्रो 5जी को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शनः 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में पेश किया है, जिसकी कीमत 23,999 रुपए और 25,999 रुपए है। लेकिन, कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत SBI और ICICI बैंक कार्डधारकों को 2,000 रुपए तक की इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है, जिससे फोन की शुरुआती कीमत घटकर 21,999 रुपए रह जाएगी।
यह डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट सहित अन्य जगहों पर सेल के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर अन्य बैंक कार्ड पर भी डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। ऑफर्स की जांच करने के लिए फ्लिपकार्ट की साइट पर विजिट कर सकते हैं। आपको बता दें कि, Oppo F25 Pro 5G को Lava Red और Ocean Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। अब, चलिए इसकी खासियत जान लेते हैं।
यह भी पढ़ेंः iPhone 13 को 8 हजार रुपए सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका! यहां से जल्द करें ऑर्डर
Oppo F25 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 7050 Processor द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 6.7 इंच बड़ी स्क्रीन है, जो Full HD+ (2412 x 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। कैमरे की बात करें तो ओप्पो के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है और यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।