Logo
OPPO F27 Pro+ 5G First Sale: इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन खास ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया। जानिए कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन...

OPPO F27 Pro+ 5G First Sale: ओप्पो ने हाल ही में भारत में F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया, जो आज यानी 20 जून को पहली सेल के लिए उपलब्ध है। यह IP66, IP68 और IP69 रेटिंग वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है।इच्छुक ग्राहक इस डिवाइस को OPPO स्टोर, फ्लिपकार्ट, Amazon और मेनलाइन रिटेल आउटलेट के माध्यम से खरीद सकेंगे।

OPPO F27 Pro+ 5G First Sale: कीमत और लॉन्च ऑफर
ओप्पो का यह स्मार्टफोन दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें इसके बेस- 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है। जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। पहली सेल के दौरान, ग्राहक कई ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। ऑफर्स इस प्रकार है-

  • फोन के साथ 999 रुपए की अतिरिक्त खर्च पर स्क्रीन रिप्लेसमेंट की वैधता 180 दिनों तक हो जाती है।
  • चुनिंदा फाइनेंसियल पार्टनर के साथ 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और 9 महीने तक कंज्यूमर लोन मिल रहा है।
  • OPPO F27 Pro+ 5G में अपग्रेड करने पर 1000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, साथ ही मौजूदा OPPO ग्राहकों के लिए 1000 रुपये का अतिरिक्त लॉयल्टी बोनस।
  • HDFC बैंक, SBI कार्ड और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर तुरंत 10 प्रतिशत कैशबैक।

OPPO F27 Pro+ 5G First Sale: स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जो धूल और पानी के प्रतिरोध के उच्च स्तर को सुनिश्चित करता है। इसके अतिरिक्त, OPPO की स्प्लैश टच तकनीक डिस्प्ले पर पानी की बूंदों या गीले हाथों से उपयोग किए जाने की अनुमति देती है।

सामने की तरफ, OPPO F27 Pro+ 5G में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। यह डिस्प्ले 10-बिट कलर पैनल एक बिलियन से अधिक कलर परफॉर्मेंस कर सकता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 950 निट्स है।

ओप्पो का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 7050 SoC द्वारा संचालित है। इसे पावर देने वाला 5,000mAh की बैटरी है जिसे चार साल तक चलने के लिए डिजाइन की गई है। यह बैटरी 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

5379487