Oppo Find X8 Series First Sale: Oppo ने अपनी नई Find X8 Series को हाल ही में लॉन्च किया है और इसकी सेल 3 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस सीरीज में Oppo Find X8 और Find X8 Pro मॉडल शामिल हैं, जो शानदार कैमरा सेटअप, पावरफुल परफॉर्मेंस और स्लीक डिजाइन के साथ आते हैं। खास बात यह है कि सेल शुरू होने के पहले ही दिन इन डिवाइसेज पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।
Oppo Find X8 Series पर बंपर छूट
अगर आप इन डिवाइसेज को खरीदने की सोच रहे हैं, तो Flipkart और Oppo के ऑफिशियल स्टोर्स से इन्हें खरीदा जा सकता है। सेल के पहले दिन आपको 10% इंस्टेंट कैशबैक, ₹5000 का एक्सचेंज बोनस और Oppo यूजर्स के लिए 3000 रुपए का अपग्रेड बोनस मिलेगा। Find X8 Pro को 82,000 रुपए की छूट वाली कीमत पर खरीदा जा सकता है, जबकि Find X8 का बेस वेरिएंट 55,000 रुपए में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Vivo X200 Series अमेजन पर हुआ लिस्ट, 50MP के तीन कैमरा के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च
Oppo Find X8 Series के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
यह स्मार्टफोन सीरीज MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग और ColorOS 15 है। साथ ही, दोनों डिवाइस IP रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी हैं। कैमरे के मामले में भी यह सीरीज बेहतरीन है। Find X8 Pro में क्वॉड-कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें LYT808 प्राइमरी सेंसर और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल है। इसके साथ 120x जूम और इनोवेटिव कैमरा फीचर्स मिलते हैं। वहीं, Find X8 में भी पावरफुल कैमरा और 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।