Logo
OPPO Find X8 Series Launch: ओप्पो ने नया फोन Find X8 Series को ल़ॉन्च कर दिया है। फोन में ट्रिपल हैसलब्लैड 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर मिलता है।

OPPO Find X8 Series Launch: ओप्पो ने आखिरकार इंडोनेशिया में आयोजित अपने ग्लोबल लॉन्च इवेंट में लेटेस्ट  स्मार्टफोन Oppo Find X8 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में  Find X8 और X8 Pro मॉडल शामिल है। यह फोन अल्ट्रा पावरफुल परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए मीडियाटेक Dimensity 9400 के दमदार प्रोसेसर से लैस है। जिसमें 6.59 की शानदार स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए भी Powerful Al Camera दिया गया है। नीचे हम फोन की सभी डिटेल्स को कवर कर रहे हैं, जिनमें कीमत और स्पेक्स भी शामिल है। आइए देखें...  

OPPO Find X8 pro: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: फोन में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 2780x1264 रिज़ॉल्यूशन, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है।
  • प्रोसेसर: यह फोन 3nm TSMC पर आधारित मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 प्रोसेसर से लैस होगा, जो अल्ट्रा पावरफुल परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। 
  • रैम: फोन में16GB LPDDR5X तक की रैम है। 
  • स्टोरेज: इसमें 512GB तक की रैम मिलती है।
  • रियर कैमरा: 50MP वाइड + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP हैसलब्लैड पोर्ट्रेट + 50MP टेलीफोटो सेंसर (6x ज़ूम) है। 
  • फ्रंट कैमरा: सेल्फी के लिए फोन में 32MP का शानदार कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: इसमें 5910mAh की बैटरी है। 
  • चार्जिंग: 80W वायर्ड, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। 
  • ओएस: एंड्रॉइड 15-आधारित ColorOS 15 पर रन करता है। फोन में चार साल का ओएस और पांच साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।

OPPO Find X8: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 2760x1256 रिज़ॉल्यूशन, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है।
  • प्रोसेसर: इसमें भी प्रो वेरिएंट के जैसे 3nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
  • रैम: 16GB LPDDR5X तक रैम है। 
  • स्टोरेज: इसमें 512GB तक की रैम मिलती है।
  • रियर कैमरा: 50MP वाइड + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP हैसलब्लैड पोर्ट्रेट कैमरा है। 
  • फ्रंट कैमरा:  सेल्फी के लिए फोन में शानदार 32MP का कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: इसमें 5,630 एमएएच की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है। 
  • चार्जिंग: 80W वायर्ड, 50W वायरलेस
  • ओएस: यह फोन एंड्रॉइड 15-आधारित ColorOS 15 पर चलता है, जो चार साल के ओएस और पांच साल का सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।

ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो: कीमत और उपलब्धता
ओप्पो ने फाइंड एक्स8 प्रो की कीमत 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज के लिए 99,999 रुपये रखी है। वहीं बेस वेरिएंट फाइंड एक्स8 दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। जिसमें 12 जीबी + 256 जीबी वर्शन की कीमत 69,999 रुपये और 16 जीबी + 512 जीबी जिसकी कीमत 79,999 रुपए है। दोनों डिवाइस 3 दिसंबर से ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।

 

5379487