Oppo Find X8 series launched soon: ओप्पो अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कथित तौर पर कंपनी अपनी Oppo Find X8 पर काम कर रही हैं। आपको बता दें, कंपनी हर साल घरेलू मार्केट में अपने दो फाइंड X-branded सीरीज को लॉन्च कर रही है। हाल ही में आई एक नई रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Oppo Find X8 सीरीज में तीन मॉडल ला सकती हैं।

Oppo Find X8 सीरीज के तीन मॉडल
डिजीटस चैट स्टेशन पब्लिकेशन मायड्राइवर्स का दावा है कि Oppo Find X8 सीरीज में तीन मॉडल लॉन्च कर सकती हैं। इनमें Oppo Find X8, X8 Pro, और X8 Ultra शामिल है।

2022 में, ओप्पो ने Find X5 सीरीज लॉन्च की, जिसमें तीन मॉडल शामिल हैं। इनका नाम Oppo Find X5,  Find X5 Pro Dimensity version, Find X5 Pro है। वहीं 2023 में, ब्रांड ने केवल दो मॉडल, Find X6 और Find X6 प्रो लॉन्च किए। इस साल जनवरी में, ब्रांड ने Find X7 और high-end Find X7 Ultra की घोषणा की, जिसमें कोई इंटरमीडिएट मॉडल नहीं था।

इस बार, Find X8 Pro वर्जन वापस आ सकता है और स्टैंडर्ड वर्जन के साथ लॉन्च हो सकता है। टिरस्टर के मुताबिक कंपनी ने इन दोनों मॉडल को इस साल अक्टूबर में लॉन्च कर सकती हैं। दूसरी ओर, Find X8 Ultra वर्शन Q1 2025 में अन्य “अल्ट्रा”-ब्रांडेड फ्लैगशिप फोन के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है।

Oppo Find X8 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन   
डिजीटस चैट स्टेशन के अनुसार Find X8 सीरीज मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट से लैस होगी। हालाँकि, इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि प्रो वर्जन डाइमेंशन 9400 या स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 के साथ आ सकता है या नहीं। दोनों चिप्स TSMC की 3nm प्रोसेसर पर वर्क करेंगी। इसलिए, Find X8 सीरीज़ ओप्पो का पहला फ्लैगशिप फोन होगा जिसमें 3nm चिप होगी। Find X8 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिप होने की सबसे अधिक संभावना है।

ये भी पढे़ः- POCO M6 Plus 5G भारत में जल्द देगा दस्तक: 12GB रैम, HyperOS का मिलेगा सपोर्ट; BIS सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट

ओप्पो के फाइंड सीरीज़ के प्रोडक्ट मैनेजर झोउ यिबाओ ने हाल ही में कहा कि फाइंड एक्स8 सीरीज़ फोटोग्राफी, प्रोसेसर, बैटरी कैपेसिटी, बैटरी लाइफ और इसके स्लिम और हल्के डिज़ाइन सहित सभी पहलुओं में उत्कृष्ट है।