Oppo Find X8 Series: ओप्पो अपनी नई Find X8 सीरीज को गुरुवार, 21 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में ग्लोबली लॉन्च करने जा रहा है। भारत में यह इवेंट सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, जिसे यूजर्स घर बैठे लाइवस्ट्रीम के जरिए देखा जा सकता है। Find X8 और Find X8 Pro चीन के बाहर Dimensity 9400 चिपसेट के साथ आएंगे। आइए इन दोनों फोन्स के फीचर्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

Oppo Find X8 Series: प्रोसेसर
ओप्पो फाइंड X8 सीरीज में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है, जो TSMC के 3nm प्रोसेस पर आधारित है। यह चिपसेट 3.62GHz पर काम करने वाले Cortex-X925 कोर से लैस है। यह अपने पिछले वर्जन के मुकाबले 35% अधिक परफॉर्मेंस और 40% बेहतर पावर एफिशिएंसी प्रदान करता है। गेमिंग के लिए इसमें Immortalis-G925 GPU दिया गया है, जो रे ट्रेसिंग और रियलिस्टिक विजुअल्स का सपोर्ट करता है। यह चिपसेट AI फीचर्स, HDR वीडियो, और पावर-एफिशिएंट 4K रिकॉर्डिंग को बेहतर बनाता है।

डिजाइन और डिस्प्ले
Find X8 सीरीज का डिजाइन बेहद प्रीमियम है। प्रो मॉडल का पर्ल व्हाइट फिनिश और स्पेस ब्लैक में फ्रॉस्टेड AG ग्लास फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट है। Star Grey वेरिएंट में subtle metallic शीन दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो Pro वेरिएंट में क्वाड-कर्व्ड ग्लास और एल्यूमिनियम फ्रेम दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में फ्लैट साइड्स और कॉन्टूर्ड एजेज हैं। Pro मॉडल में 1.45mm और स्टैंडर्ड वेरिएंट में 1.9mm के अल्ट्रा-थिन बेजल्स दिए गए हैं, जो एज-टू-एज व्यूइंग अनुभव प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें: Huawei Mate X6 फोन 26 नवंबर को होगा लॉन्च, मिलेगा दमदार कैमरा

बैटरी और चार्जिंग
स्लिम डिज़ाइन के बावजूद, Find X8 Pro में 5,910mAh और स्टैंडर्ड मॉडल में 5,630mAh बैटरी दी गई है। Oppo ने इसमें सिलिकॉन कार्बाइड बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। दोनों फोन्स में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग, 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट है।

Oppo Find X8 Series: कीमत और उपलब्धता
Find X8 की भारत में कीमत ₹65,000 से ₹70,000 के बीच हो सकती है। वहीं, Pro वेरिएंट की कीमत करीब ₹90,000 तक हो सकती है। यूरोप में Find X8 Pro की कीमत 1,199 यूरो होने की संभावना है।