Logo
Oppo K12 Plus: ओप्पो जल्द ही अपने नए K12 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह डिवाइस चीन में MIIT/TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हो चुका है, जिससे इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं।

Oppo K12 Plus: ओप्पो ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन K12 को लॉन्च किया था, जो OnePlus Nord CE 4 के समान फीचर्स के साथ आता है। अब, कंपनी इस लाइनअप में एक और नया स्मार्टफोन OPPO K12 Plus को पेश करने की तैयारी कर रहा है। इस अपकमिंग डिवाइस को जिसे चीन में MIIT/TENAA सर्टिफिकेशन मिल चुका है। लिस्टिंग से K12 Plus के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।

OPPO K12 Plus के संभावित फीचर्स
ओप्पो K12 Plus में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसका रिफ्रेस रेट 120Hz है। इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) प्रोसेसर मिलने की संभावना है, जिसके साथ Adreno 720 GPU होगा। डिवाइस को 8GB/12GB LPDDR4X RAM और 256GB/512GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्डस की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरे की बात करें तो OPPO K12 Plus में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का 120° अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इस फोन में 6400mAh की बैटरी हो सकती है, जो संभवतः 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आएगा। हैंडसेट Android 14 के साथ ColorOS 14 पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें: Vivo V40e की सेल शुरू, जानें डील और फीचर की पूरी जानकारी

इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस, 5G SA/NSA सपोर्ट, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, और GPS सपोर्ट जैसे फीचर्स भी हौोंगे।

OPPO K12 Plus की लॉन्च डेट और उपलब्धता
ओप्पो अपने इस K12 Plus स्मार्टफोन को अक्टूबर में लॉन्च कर सकता है। इसकी कीमत और अन्य स्पेक्स अभी सामने नहीं आए हैं।

5379487