Oppo K12 Launch: ओप्पो ने चीन में अपनी K-सीरीज लाइनअप में एक नया डिवाइस लॉन्च किया है। यह नया स्मार्टफोन Oppo K12 है, जो कई दमदार फीचर्स से लैस है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले, 5,500mAh बड़ी बैटरी पैक, 12GB तक रैम, 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ बहुत कुछ है। नीचे ओप्पो के 12 के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी है।
Oppo K12 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ओप्पो K12 में 6.7 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ कंप्लायंस और 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। सिक्योरिटी के लिए, इसके नीचे एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर है। हुड के तहत, फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज से जोड़ा गया है। फोन 15277mm2 ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम और 4129mm2 लिक्विड VC से लैस है।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसकी बड़ी बैटरी लाइफ है। कंपनी ने इस फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी पैक प्रदान कर रही है, जो 100W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके कैमरे सेटअप भी बेहतरीन है। इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल इमेज सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः 26 अप्रैल को लॉन्च होगा रियलमी का धांसू 5G फोन, शुरुआती कीमत मात्र 9,999 रुपए
Oppo K12 एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14 पर चलता है। यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 प्रमाणित है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें स्टीरियो स्पीकर, 4D गेम वाइब्रेशन के लिए एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, एक मल्टी-फंक्शनल NFC, एक IR ब्लास्टर और 8 एंटेना के साथ 360° 5G कवरेज जैसे ऑप्शन्स मिलते हैं। डिवाइस की मोटाई 8.37mm और वजन 186 ग्राम है।
Oppo K12 की कीमत और उपलब्धता
चीन में, ओप्पो के 12 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें बेस 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन ( लगभग 21,832 रुपए) है। जबकि, 12GB+256GB और 12GB+512GB मॉडल की कीमत क्रमशः 2,099 युआन (लगभग 24,133 रुपए) और 2,499 युआन (लगभग 28,732 रुपए) है। फोन क्लियर स्काई और स्टारी नाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।