Logo
Oppo K12s 5G: ओप्पो चीन में Oppo K12s 5G को 22 अप्रैल को लॉन्च करेगा। फोन में AMOLED डिस्प्ले के साथ शानदार 50MP कैमरा होगा।

Oppo K12s 5G Launched Date: ओप्पो घरेलू बाजार चीन में नया Oppo K12s 5G को अगले सप्ताह लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्चिंग से पहले फोन के डिज़ाइन, रैम और स्टोरेज विकल्पों की जानकारी सामने आ चुकी है। ओप्पो ने डिवाइस में बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स की भी पुष्टि की है। यह स्मार्टफोन Oppo K12 और K12 Plus वेरिएंट्स के साथ शामिल होगा, जिन्हें क्रमशः अप्रैल और अक्टूबर 2024 में चीन में पेश किया गया था। आइए अब इस हैंडसेट की लॉन्च डेट और अन्य फीचर्स के बारें में जानें... 

Oppo K12s 5G लॉन्च डेट 
Oppo ने पुष्टि की है कि Oppo K12s 5G को चीन में 22 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समय अनुसार 12 बजे) लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी और यह 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़े-ः Google का बड़ा फैसला: अब स्मार्टफोन में जरूरी होगी इतने GB RAM और स्टोरेज

एक अन्य पोस्ट में कंपनी ने बताया कि Oppo K12s 5G को प्रिज़्म ब्लैक, रोज़ पर्पल और स्टार व्हाइट रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन चार रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आएगा। इनमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB,12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट शामिल है। 

Oppo K12s 5G फीचर्स 
फोन के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें स्क्वायर रियर कैमरा मॉड्यूल है, जिसके किनारे गोल हैं और इसमें दो कैमरा सेंसर वर्टिकल पिल-शेप स्लॉट में लगे हैं। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दायीं तरफ हैं। इसके डिस्प्ले में स्लिम साइड बेज़ेल्स, थोड़ा मोटा चिन, और टॉप सेंटर में होल-पंच फ्रंट कैमरा स्लॉट है।

ये भी पढ़े-ः 24 अप्रैल को Oppo ला रहा ‘सुपर टफ’ फोन: मिलेगी 5,800mAh बैटरी, दमदार नेटवर्क बूस्ट और वॉटरप्रूफ बॉडी

इसका डिज़ाइन और बैटरी साइज़ देखकर लग रहा है कि यह फोन Oppo K13 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे भारत में इसके एक दिन पहले, यानी 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। Oppo K13 5G में Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर, IP65 रेटेड बिल्ड, और 6.66-इंच 120Hz फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी।

संभावित अन्य फीचर्स
Oppo K12s 5G को चीन के 3C और TENAA सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में संभावित 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। साथ ही सामने की तरफ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 15 बेस्ड ColorOS स्किन पर रन करेगा। साथ ही इसमें हीटिंग से बचाव के लिए 5,700mm² वेपर चेंबर (VC) कूलिंग सिस्टम की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा NFC सपोर्ट, IR ब्लास्टर, और डुअल स्पीकर्स जैसे अन्य फीचर्स के साथ आएगा। 

CH Govt
5379487