Logo
Oppo K12s Launched: ओप्पो का नया Oppo K12s फोन लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट पर चलता है और इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

Oppo K12s Launched: ओप्पो ने मंगलवार को Oppo K12s को चीन में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट पर चलता है और इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  यह फोन भारत में लॉन्च हुए Oppo K13 5G के बाद चीन में पेश किया गया है, जो लगभग समान फीचर्स के साथ आते है। इस डिवाइस में शानदार 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा यूनिट है। साथ ही, फोन में बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 5,700mm² वीसी कूलिंग सिस्टम दिया गया है, ताकि फोन हीट न करें और स्मूद परफॉर्मेंस दे सकें।

Oppo K12s की कीमत
Oppo K12s की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 1,199 (लगभग Rs. 14,000) रखी गई है। 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज वर्जन की कीमत क्रमशः CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपये), CNY 1,599 (लगभग 18,000 रुपये) और CNY 1,799 (लगभग 20,000 रुपये) है। यह रोज़ पर्पल, प्रिज्म ब्लैक और स्टार व्हाइट शेड्स में उपलब्ध है। फोन 25 अप्रैल से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

ये भी पढ़े-ः AC Tips: 16 या 17 नहीं... गर्मियों में इस टेम्परेचर पर चलाएं एयर कंडीशनर, बिल आएगा बहुत कम

Oppo K12s के स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल-सिम (नैनो) स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें Snapdragon 6 Gen 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ अधिकतम 12GB LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 5,700mm² वीसी कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

कैमरा और अन्य फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Oppo K12s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ) और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है (f/2.5 अपर्चर के साथ)। यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहता है।

ये भी पढ़े-ः 6,620mAh बैटरी वाला दमदार फोन लाया पॉपुलर ब्रांड: मिलेगा 50Mp कैमरा और 8GB रैम, कीमत 10 हजार से शुरू

कनेक्टिविटी और बैटरी
फोन में 5G, NFC, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी विकल्प हैं। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है। अन्य सेंसर में एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड रिमोट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।

Oppo K12s की 7,000mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे फोन को 0 से 62 प्रतिशत तक केवल 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। दावा किया गया है कि यह बैटरी 49.4 घंटे की कॉलिंग और 14.9 घंटे की वीडियो कॉलिंग समय प्रदान कर सकती है। यह बैटरी पांच साल के सामान्य उपयोग के बाद भी 80% से अधिक क्षमता बनाए रख सकती है।

5379487