Logo
अगर आप एक बजट 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Oppo K12x 5G एक बढ़िया ऑप्शन है। अमेजन पर यह ₹6,000 तक की भारी छूट पर मिल रहा है, जिससे यह अब और भी ज्यादा किफायती बन गया है।

Oppo K12x 5G Amazon Price: Oppo K12x 5G एक मिड-रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन है, जो दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है। इसमें 32MP का हाई-रिज़ॉल्यूशन सेल्फी कैमरा है, जो खासतौर पर युवाओं और सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। अब यह धाकड़ स्मार्टफोन अमेजन पर इस समय बंपर छूट के साथ मिल रहा है। यदि आप कोई नया फोन लेने का सोच रहे हैं, तो Oppo K12x 5G पर विचार कर सकते हैं।

यह किफायती कीमत पर आने वाला स्मार्टफोन रोजमर्रा के सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। अब भारी छूट के साथ यह फोन और भी आकर्षक डील बन चुका है। आइए तो अब Oppo K12x 5G पर मिलने वाले ऑफर प्राइस और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

ये भी पढ़े-ः POCO C71 के आते ही C61 की कीमत धड़ाम: 6 हजार से कम में पाएं 5000mAh बैटरी वाला फोन, अमेजन पर मची लूट  

Oppo K12x 5G अमेजन प्राइस 
वर्तमान में अमेजन पर ओप्पो K12x पूरे 26% की छूट के साथ ₹12,659 में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबिक फोन का लॉन्चिंग प्राइस ₹16,999 है। साथ ही फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड की मदद से खरीदने पर आपको 1500 रुपए तक का बैंक डिस्काउंट भी मिल जाता है।

वहीं, Amazon Pay ICICI Bank credit card के उपयोग से खरीदारी करने पर 3-5% तक की अतिरिक्त तत्काल छूट भी ऑफर की जा रही है। इस प्रकार आप इन सभी डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाकर इस स्मार्टफोन को 6 रुपए तक की बड़ी छूट के साथ अपना बना सकते हैं।  

ये भी पढ़े-ः 25 हजार से भी कम में Double Door Fridge: अमेजन पर चल रही जबरदस्त सेल, फटाफट करें ऑर्डर

Oppo K12x 5G के मुख्य फीचर्स 

  1. डिस्प्ले: 6.67-इंच HD Display, 120Hz रिफ्रेश रेट
  2. प्रोसेसर: Dimensity 6300 Processo
  3. रैम/स्टोरेज: 6GB/128GB, 8GB/256GB तक वेरिएंट
  4. कैमरा: रियर: 32MP + 2MP डुअल कैमरा सेटअप
  5. फ्रंट: 8MP सेल्फी कैमरा
  6. बैटरी: 5,100mAh
  7. OS: Android 14 (Funtouch OS 14 आधारित)
5379487