Oppo K12x की जल्द होगी भारत में एंट्री: फ्लिपकार्ट ने टैगलाइन जारी कर की पुष्टि, देखें स्पेसिफिकेशन

Oppo K12x launched soon in India: ओप्पो भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo K12x को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रहा है। बता दें, ब्रांड इस स्मार्टफोन को पहले चीनी मार्केट में लॉन्च कर चुका है। इस हैंडसेट के भारतीय मार्केट में लॉन्चिंग की पुष्टि फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट ने की है।
हालांकि डिज़ाइन, फ़ीचर और लॉन्च की तारीख़ के बारे में जानकारी से अभी पर्दा नहीं उठा है, लेकिन टैगलाइन “Something epiK Coming Soon” से लोगों में उत्सुकता बढ़ रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि डिवाइस में चीनी मॉडल जैसी ही स्पेसिफिकेशन होंगी या नहीं।
ओप्पो K12x (चीनी मॉडल) स्पेसिफिकेशन:
ओप्पो K12x में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400×1080 है, पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स है और फुल-स्क्रीन ब्राइटनेस 1200 निट्स है। स्क्रीन वेट-हैंड टच को सपोर्ट करती है और 120Hz/60Hz का रिफ्रेश रेट देती है।
2.2GHz की अधिकतम आवृत्ति वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित, K12x में LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज शामिल है। इसकी 5500mAh की बैटरी सुपरVOOC, VOOC 3.0, PD3.0 और UFCS सहित कई फ़ास्ट चार्जिंग प्रोटोकॉल को सपोर्ट करती है।
फ़ोन के कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 50MP का मुख्य कैमरा शामिल है, लेकिन इसमें OIS की कमी है, साथ ही f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का पोर्ट्रेट लेंस भी है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा f/2.4 अपर्चर वाला 16MP का लेंस है और इसका फील्ड ऑफ़ व्यू 82° है।
ये भी पढ़ेः- HP Pavilion Vision Pro मॉनिटर लॉन्च: 100Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा 3.5mm हेडफोन; कीमत भी बस इतनी
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS