Logo
OPPO K12x launch: ओप्पो ने अपनी K series में विस्तार करते हुए अपना नया स्मार्टफोन OPPO K12x को लॉन्च कर दिया है। फोन की पहली सेल 20 मई से शुरु होगी। यह फोन दो कलर वेरिएंट के साथ आता है।

OPPO K12x launch: OPPO एक के बाद एक अपने जबरदस्त फोन को बाजार में पेश कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने धाकड़ फोन ओप्पो K12 को लॉन्च किया था। इसी कड़ी में अब कंपनी ने अपनी K सीरीज में विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन OPPO K12x को बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दो कलर वेरिएंट- titanium air gray and condensed green कलर में पेश किया है। चलिए एक बार फोन के स्पेसिफिकेशन पर नजर डाल लेते हैं।  

OPPO K12x के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
OPPO K12x को कंपनी 6.67 इंच की  FHD+ फ्लैट AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया है, जिसे 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और थिन बेज़ेल्स (92.2% स्क्रीन-टू-बॉडी ratio) के साथ जोड़ा गया है। इसमें आपको सामान्य रोशनी की स्थिति में 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और बाहर या धूप की स्थिति में 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

इसके अलावा फोन में एचडीआर वीडियो प्लेबैक जैसे कुछ  scenarios के दौरान पैनल 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सुनिश्चित करता है। यह फोन 20Hz और 60Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। यह तीन अलग-अलग स्टोरेज और मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन- 8GB+256GB,12GB+256GB, 12GB+512GB में उपलब्ध है। 

ये भी पढ़ेः- Electric Hot Water Bag under 500: इलेक्ट्रिक पैड से पीरियड्स क्रैम्प्स समेत जोड़ों के दर्द, सूजन से मिनटों में मिलेगी राहत, फटाफट करें ऑर्डर  

ओप्पो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 6nm 5G चिपसेट पर रन करता है, जो TSMC की 6nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। सिस्टम को पावर देने के लिए, फोन 5500 एमएएच की बैटरी से लैस है और 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ कैमरा क्वालिटी भी आपको काफी शानदार दी गई है। फोन को f/1.8 और 5P लेंस के साथ 50MP का मैन कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर और LED flash के साथ जोड़ा गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। 

OPPO K12x की कीमत और उपलब्धता
कंपनी OPPO K12x फोन को चीन में लॉन्च किया है, जिसकी पहली सेल 20 मई से शुरु होगी। यह तीन अलग-अलग स्टोरेज और मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन- 8GB+256GB,12GB+256GB, 12GB+512GB में उपलब्ध है। कंपनी ने फोन को  जिसकी कीमत क्रमशः 1299 yuan (लगभग 14,985 रुपए) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं फोन के मि़ड वेरिएंट की कीमत 1299 yuan (लगभग 17,295 रुपये) और टॉप वेरिएंट की कीमत 1799 yuan (लगभग 20,755 रुपये) है। 


 

5379487