Oppo K13 5G: Oppo ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Oppo K13 लॉन्च कर दिया है। यह फोन बजट कीमत में लेटेस्ट फीचर्स और पावरफुल बैटरी के साथ आता है। इसमें नया Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर और जबरदस्त 7000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का शानदार डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जो इसे किफायती कीमत पर एक आकर्षक डिवाइस बनाता है। आइए अब जानें Oppo K13 स्मार्टफोन की खासियतें।
Oppo K13: इसमें क्या है खास?
Oppo K13 हैंडसेट 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। हुड के नीचे, डिवाइस स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 SoC के साथ Adreno 810 GPU से लैस है। इस चिपसेट को 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
ये भी पढ़े-ः जल्द आ रहा CMF Phone 2 Pro: मिलेगा प्रो-लेवल कैमरा और BGMI 120FPS गेमिंग सपोर्ट, जानें खासियत
इस मॉडल में 7,000mAh की दमदार बैटरी है, जो 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Oppo K13 बॉक्स से बाहर Android 15 OS आधारित ColorOS 15 कस्टम स्किन पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए, रियर में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी शूटर है। अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.3, IP65 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, डुअल सिम सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर और एक इंफ्रारेड सेंसर शामिल हैं।
Oppo K13: कीमत और उपलब्धता
Oppo K13 को भारतीय बाज़ार में दो रंग विकल्पों- Prism Black और Icy Purple में लॉन्च किया गया है। यह दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है जिसमें 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वैरिएंट शामिल हैं। बेस मॉडल की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि हाई एंड ऑप्शन की कीमत 19,999 रुपये है।
ये भी पढ़े-ः लेनोवो लाया 20000mAh बैटरी वाला दमदार पावर बैंक: iPhone 16 Pro Max को भी कर सकता है चार्ज, जानें कीमत
Oppo HDFC, ICICI और SBI बैंक कार्ड के साथ 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है। इसके अलावा 1000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी है। ओप्पो K13 की पहली बिक्री 25 अप्रैल 2025 को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट, ऑफलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।