Logo
OPPO Reno 13: ओप्पो Reno13 सीरीज को भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन में ए़डवांस AI फीचर्स के साथ दमदार बैटरी-प्रोसेसर मिलता है।

OPPO Reno 13: ओप्पो अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Reno13 सीरीज को भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह फोन यूजर्स को फोटोग्राफी में बेहतर इमेजिंग और ए़वांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स लाने का वादा करती है। Reno13 सीरीज में AI-ड्रिवन फीचर्स जैसे AI Livephoto, AI Clarity Enhancer, AI Unblur, AI Reflection Remover और AI Eraser 2.0 शामिल हैं, जो रोजमर्रा की फोटो एडिटिंग को प्रोफेशनल लेवल ले आएंगे। यहां हम इस अपकमिंग हैंडसेट के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

OPPO Reno13 सीरीज में क्या है खास? 
अपकमिंग ओप्पो हैंडसेट में AI Livephoto फीचर मिलेगा। इसके जरिए 1.5 सेकंड का अल्ट्रा-क्लियर 2K वीडियो कैप्चर करता है, जो शटर प्रेस करने से पहले और बाद में चलता है, जिससे यूजर्स कभी भी महत्वपूर्ण क्षणों को मिस नहीं करेंगे। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता रिटचिंग, मेकअप, फिल्टर्स लगाने और पर्सनलाइज्ड फ्रेमिंग के लिए कस्टमाइजबल वाटरमार्क्स जैसी एडजस्टमेंट कर सकते हैं।

ये भी पढे़ः- OnePlus धमाल मचाने को तैयार: मैग्नेटिक केस ऑप्शन और शानदार फीचर्स वाले ला रहा दो फोन; देखें डिटेल

Reno13 सीरीज में कैमरा फीचर्स में 50MP Sony IMX890 मेन कैमरा, 50MP JN5 टेलीफोटो कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल हैं। फ्रंट कैमरा में 50MP JN5 सेंसर है, जो हाई-रेज़ोल्यूशन सेल्फी के लिए है। दोनों फ्रंट और रियर कैमरे 4K Ultra-Clear वीडियो रिकॉर्डिंग का समर्थन करते हैं, जो ट्राई-माइक्रोफोन सिस्टम और ऑडियो जूम से सुसज्जित हैं, जिससे लाइव कंसर्ट रिकॉर्डिंग्स शानदार बनती हैं।

बहेतरीन AI-पावर्ड टूल्स 
इमेजिंग के अलावा, Reno13 सीरीज में AI-पावर्ड उत्पादकता टूल्स भी शामिल हैं, जो Google के Gemini बड़े भाषा मॉडल (LLM) से संचालित हैं। इन टूल्स में AI Summary, AI Rewrite, Extract Chart, AI Writer और AI Reply शामिल हैं, जो एक साइडबार से आसानी से एक्सेस किए जा सकते हैं, जो उपयोग में मौजूद ऐप के आधार पर संबंधित टूल्स का सुझाव देता है। ये फीचर्स युवा पेशेवरों के लिए उत्पादकता और क्रिएटिविटी को बढ़ाने का लक्ष्य रखते हैं।

Reno13 सीरीज MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट से संचालित है, जो पिछली पीढ़ी की तुलना में 8x तेज जनरेटिव AI प्रोसेसिंग, 20% प्रदर्शन में वृद्धि और 30% कम पावर खपत का वादा करता है।

5379487