Oppo Pad 3 Launched Soon: हाल ही में, ओप्पो ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग वर्जन चिप के साथ अपना नवीनतम ओप्पो पैड 3 प्रो टैबलेट लॉन्च किया। अब खबर है कि ब्रांड इस सीरीज का नोन-प्रो मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में वीबो पर एक नए लीक ने टैबलेट के नॉन-प्रो वर्जन की डिटेल्स के बारें में जानकारी दी है। साथ ही टिपस्टर ने ओप्पो पैड 3 (Oppo Pad 3) की लॉन्चिंग टाइमफ्रेम का भी खुलासा कर दिया है।  

ओप्पो पैड 3 के स्पेसिफिकेशन (अफवाह) 
DCS की रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो पैड 3 में 2.8K रिज़ॉल्यूशन और हाई रिफ्रेश रेट वाला 11.6 इंच का LCD पैनल होगा। अभी तक आधिकारिक तौर पर डाइमेंशन 8350 चिपसेट डिवाइस को पावर देगा। हाल ही की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि यही चिप रेनो 13 प्रो को पावर देगी। पैड 3 में 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9,510mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेः- Samsung Galaxy S23 FE: ₹46,750 तक की भारी छूट के साथ ले जाएं घर, Amazon से तुरंत करें ऑर्डर  

डिवाइस का वज़न 533 ग्राम होगा और इसकी स्लिम प्रोफ़ाइल 6.29mm होगी। इसके अलावा, टिपस्टर ने बताया कि यह डिवाइस ओप्पो के IoT लाइनअप का हिस्सा है। कथित तौर पर ओप्पो इस डिवाइस को रेनो 13 सीरीज़ के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि ब्रांड ओप्पो रेनो 13 सीरीज़ को चीन में 25 नवंबर को लॉन्च को करेगी।

DCS ने यह भी दावा किया कि ओप्पो वॉच 5 सीरीज़ की घोषणा अगले साल Find N5 फोल्डेबल फोन के साथ की जाएगी। संबंधित खबरों में, ओप्पो रेनो 13 सीरीज़ भी जल्द ही वैश्विक बाज़ार में आने वाली है। एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि रेनो 13 और रेनो 13 प्रो को कुछ सर्टिफिकेशन मिले हैं, जो संकेत देते हैं कि यह जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकता है।