Oppo Pad 3 launch: ओप्पो ने अपनी Reno 13 सीरीज के साथ Oppo Pad 3 टैबलेट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस नए टैबलेट में शानदार डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी का कॉम्बिनेशन मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 2099 युआन (लगभग 24,000 रुपए) रखी गई है। आइए, इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत पर नजर डालते हैं।
Oppo Pad 3 launch: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Oppo Pad 3 में 11.61 इंच का 2.8K LCD डिस्प्ले है, जिसमें 2800 x 2000 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट मिलता है। 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 7:5 का आस्पेक्ट रेशियो इसे देखने में शानदार बनाता है। साथ ही, इसमें नैनो-टेक्सचर्ड पेपर-लाइक राइटिंग तकनीक दी गई है, जो स्टाइलस के साथ एक वास्तविक पेन-और-पेपर जैसा अनुभव देती है।
इस नए टैबलेट में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, जो TSMC के एडवांस्ड 4nm प्रोसेस पर आधारित है। इसमें Mali-G615 MC6 GPU के साथ 12GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इसके अलावा, यह टैबलेट Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर काम करता है।
कैमरा और बैटरी
ओप्पो के इस टैहलेट में 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें, तो 9510mAh की बड़ी बैटरी है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। अन्य खासियतों में इसमें USB Type-C ऑडियो, छह Hi-Res सर्टिफाइड स्पीकर्स और Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं हैं। यह टैबलेट 5G शेयरिंग को भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro PLus 5G फोन 50MP टेलीफोटो कैमरा और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च को तैयार, जानें फीचर्स
Oppo Pad 3 launch: कीमत और वेरिएंट्स
ओप्पो Pad 3 तीन कलर ऑप्शन्स- Star Track Bright Silver, Sunset Purple, और Night Blue में उपलब्ध है। इसकी कीमत इस प्रकार है:
- 8GB + 128GB: 2099 युआन (₹24,000 लगभग)
- 8GB + 256GB: 2399 युआन (₹27,000 लगभग)
- 12GB + 512GB: 3099 युआन (₹35,000 लगभग)
स्मार्ट कीबोर्ड सपोर्ट
Oppo Pad 3 के साथ एक स्मार्ट कीबोर्ड भी उपलब्ध है, जिसमें 1.5mm की-ट्रैवल और AI Breeno Assistant के लिए स्पेशल AI की दी गई है।