12,140mAh बैटरी वाला OPPO Pad 4 Pro लॉन्च: 144Hz डिस्प्ले के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स, देखें कीमत

OPPO Pad 4 Pro: ओप्पो ने नया Pad 4 Pro टैबलेट लॉन्च किया है। इस पैड में 12,140mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 8 Elite Processor है।;

Update: 2025-04-11 07:25 GMT
OPPO Pad 4 Pro launch in china with Massive 12,140mAh battery, know specs and price
12,140mAh बैटरी वाला OPPO Pad 4 Pro लॉन्च।
  • whatsapp icon

OPPO Pad 4 Pro: ओप्पो ने घरेलू बाजार चीन में एक लॉन्चिंग इवेंट में ऑल-राउंडर फोन OPPO Find X8 Ultra के साथ धाकड़ OPPO Pad 4 Pro को भी लॉन्च किया है। यह टैबलेट शानदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। इसमें 2K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। साथ ही टैबलेट में 12,140mAh की विशाल बैटरी मिलती है। इतना ही डिवाइस में स्नैपड्रैगन का दमदार 8 Elite Processor है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है। आइए अब इस टैबलेट के फीचर्स, कीमत जैसी महत्वपूर्ण डिटेल के बारें में विस्तार से जाने... 

OPPO Pad 4 Pro में क्या है खास? 
ओप्पो के इस पैड  में डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ एक बड़ा 13.2-इंच LCD डिस्प्ले है। स्क्रीन में 900 NIT पीक ब्राइटनेस और 98% DCI-P3 color gamut और  ​​144Hz रिफ्रेश रेट है, जो इसे काम और मीडिया के उपयोग दोनों के लिए उपयुक्त बनाना चाहिए।

ये भी पढ़े-ः Moto Pad 60 Pro और Book 60 भारत में 17 अप्रैल को होंगे लॉन्च, जानें क्या होगा खास

यह टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट पर चलता है, जो 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। यह Genshin Impact और Honkai Impact 3rd जैसे गेम्स के लिए आदर्श है, जो एक साथ 2.1K इमेज क्वालिटी और 120 फ्रेम प्रति सेकंड तक प्रदान करता है।

बैटरी और कैमरा 
पैड 4 प्रो 67W सुपरकोक फास्ट चार्जिंग के साथ 12,140mAh की बैटरी है। इसके आकार के बावजूद, डिवाइस सिर्फ 5.97 मिमी मोटी है और इसका वजन लगभग 675 ग्राम है। इसमें ईआईएस और 4K वीडियो सपोर्ट के साथ एक सिंगल 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस Android 15- आधारित Coloros 15 पर चलता है।

ये भी पढ़े-ः चार 50MP कैमरे वाला धाकड़ फोन लाया OPPO: 6100mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite चिप से है लैस!  

अन्य फीचर्स 
ऑडियो के लिए डिवाइस में आठ-स्पीकर सेटअप (चार मिड-बास और चार ट्वीटर) है, जिसमें डॉल्बी एटमोस सपोर्ट है। इसमें वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, और 5 जी पास के फोन से साझा करना शामिल है। टैबलेट भी अनलॉकिंग और एनएफसी कार्यक्षमता के लिए चेहरे की पहचान का समर्थन करता है। 

OPPO Pad 4 Pro की कीमत 
OPPO Pad 4 Pro को चीन में दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसके 8GB + 256GB मॉडल  की कीमत 3,299 युआन ( करीब 38,806 रुपए) है। वहीं, 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत  4,099 युआन (करीब 48,207 रुपए) है। इन टैबलेट की बिक्री 16 अप्रैल को चीन में शुरू होगी।

Similar News